Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Bihar By-Election Result 2024: बिहार में सभी 4 सीटों पर NDA आगे, तेजस्वी यादव को लगा जोर का झटका

बिहार उपचुनाव में NDA सभी 4 सीटों पर आगे चल रही है। बिहार की जिन चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज शामिल हैं। तरारी से बीजेपी के विशाल प्रशांत, रामगढ़ से अशोक कुमार सिंह, इमामगंज से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की दीपा कुमारी और बेलागंज से जनता दल (यूनाइटेड) की मनोरमा देवी आगे चल रही हैं। रुझानों ने लालू यादव की पार्टी आरजेडी को बड़ा झटका दिया है। खासकर लालू के बेटे और प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए यह हार मुश्किलें पैदा करेगी।

- Advertisement -

 

दरअसल, इस बार दांव पर बिहार सरकार नहीं, बल्कि सरकार और विपक्ष के दिग्गजों की साख थी। रुझान बता रहे हैं कि नीतीश सरकार ने अपनी साख बचा ली है लेकिन तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। तेजस्वी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। तेजस्वी ने यह भी दावा किया था कि उनकी पार्टी सभी सीटें जीत जाएगी लेकिन अब लगता है कि उनकी पार्टी उपचुनाव में खाता भी नहीं खोल पाएगी।

 

सबसे अधिक झटका तो जन सुराज पार्टी के फाउंडर प्रशांत किशोर को लगा है। पार्टी के ऐलान के साथ वो मैदान में उतरे थे लेकिन चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर को लोगों ने रिजेक्ट कर दिया। कम से कम रिजल्ट तो यही बता रहे हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें