Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बिहार के नवादा जिले में दबंगों का तांडव, फूंक दिए दलितों के 80 घर, रात भर फायरिंग

बिहार के नवादा जिले में दबंगों का ऐसा तांडव देखने को मिला है जिसने बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। नवादा के एक महादलित टोले पर दबंग कहर बनकर टूटे। टोला में मौजूद सभी 80 घर फूंक डाले। उसके बाद भी चैन नहीं मिला तो रातभर फायरिंग कर ऐसी दहशत फैलाई की घटना के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए। फिलहाल पुलिस वहां कैंपिंग कर रही है। आसपास के इलाकों में दहशत है। कोई भी इंसान घर से बाहर नहीं निकल रहा है।

- Advertisement -

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यह पूरा विवाद गांव में मौजूद एक जमीन के टुकड़े को लेकर शुरू हुआ। इस जमीन पर शुरू से दलितों का कब्जा रहा है। इसे लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। आरोप है कि बुधवार की शाम अचानक दबंगों की टोली ने इस दलित टोले पर हमला कर दिया और उनके घरों को आग लगा दी। आग की लपटों में घिरे घरों को देख वहां अफऱातफरी मच गई। सभी जान बचाकर भागने लगे तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इतने से भी मन नहीं भरा तो पूरी रात फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननौरा के पास स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती में इस कांड को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने वहां कैंप लगा दिया है। मामले की जांच चल रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें