Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भरी सभा में इंजीनियर का पैर क्यों छूने लगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अक्सर कुछ ऐसा कर देते हैं कि वे सुर्खियों में आ जाते हैं. इस बार भी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे भरी सभा में एक ठेकेदार का पैर छू रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर उन्होंने ऐसा किया क्यों, तो चलिए वह भी बता देते हैं।

- Advertisement -

तो हुआ ये कि बुधवार को पटना में जेपी गंगा पथ के पटना सिटी के कंगनघाट तक विस्तार का उद्घाटन करने नीतीश पहुंचे थे। गंगा पथ को और आगे तक जाना है, इसलिए काम में तेजी की बात करते हुए मुख्यमंत्री अफसरों को ताकीद कर रहे थे। यह सब होते-होते अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगर आप कहें तो हम आपके हाथ जोड़ लेते हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से राघोपुर पुल के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में पूछताछ की। पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि अक्टूबर तक पुल का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पुल निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि से पूछा कि क्या काम समय पर पूरा हो जाएगा? प्रतिनिधि ने आश्वासन दिया कि अक्टूबर तक पुल का काम पूरा कर दिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने बताया कि राघोपुर की तरफ सड़क का काम जून 2025 तक पूरा हो पाएगा।

मुख्यमंत्री इस बात से नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि ऐसा क्यों… अगर आप काम पूरा नहीं करेंगे तो सिर्फ पुल तैयार करने से क्या फायदा होगा, राघोपुर तो जुड़ेगा ही नहीं। आप जल्द से जल्द काम करिए। आपको क्या दिक्कत है.. बताइये न, हम सारी दिक्कत को दूर करेंगे। पैसे की दिक्कत है तो बताइये, सारी समस्या का समाधान होगा।

मुख्यमंत्री के इस तरह से सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताने के बाद अधिकारी सकते में आ गए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर कंपनी के प्रतिनिधि से कहा कि कहिए तो हम आपका पैर छू लेते हैं। मुख्यमंत्री के पैर छूने की बात सुनकर ठेकेदार कंपनी का प्रतिनिधि पीछे हट गया और कहा कि नहीं… नहीं सर, ऐसा मत करिए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें