Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

RJD का घोषणापत्र जारी: तेजस्वी बोले- इंडी सरकार बनी तो अग्निवीर योजना खत्म करेंगे, 500 रु. में देंगे सिलेंडर

Bihar News : लोकसभा 2024 के लिए पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने राजद दफ्तर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राजद के वरिष्ठ नेताओ के साथ घोषण पत्र जारी किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं बहुत लंबे से बेरोजगारी,महगाई,नौकरी जैसे तमाम अहम् मुद्दों पर बोल रहा हूँ। लेकिन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनमुद्दों और काम की बात का नोटिस ही नहीं करते हैं। आगे उन्होंने कहा, मोदी जी को तो सिर्फ अपने मन की बात को सुनना हैं। 10 वर्षों में उन्होंने बिहार को क्या दिया? उन्होंने अपने वादे को पूरे क्यों नहीं किए? इन पर नहीं बोलते, वो मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इधर-उधर की बातें करते है। बिहार की जनता बहुत समझदार है।

- Advertisement -

तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल का घोषणा पत्र जारी किया

लोकसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का घोषणा पत्र जारी किया है। उन्होंने नौकरियों और महिलाओं के लिए कई चुनावी वादे किए हैं, जैसे कि महिलाओं को हर महीने पैसे देने की घोषणा। इस पत्र को ‘परिवर्तन पत्र’ का नाम दिया गया है।

तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के घोषणापत्र में 24 वचन दिए हैं, जिनमें प्रमुख वादे हैं:

1. एक करोड़ सरकारी नौकरियां प्रदान करना।

2. गरीब महिलाओं को रक्षाबंधन पर 1 लाख रुपये देने का वादा।

3. पूरे देश में 500 रुपये में LPG सिलेंडर उपलब्ध कराना।

4 . देशभर में पुरानी पेंशन योजना लागू करने का वादा।

5. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने का वादा।

6. बिहार में 200 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा।

7. अग्निवीर योजना को खत्म करने का वादा।

8. ड्यूटी के दौरान जान गंवाने पर फौजियों को शहीद का दर्जा देने का वादा।

9. मंडल कमीशन की बची हुई सिफारिशें लागू करने का वादा।

10. केंद्र सरकार में आते ही 75% आरक्षण लागू करने का वादा।

इन वचनों के अलावा भी तेजस्वी यादव ने कई अन्य वादे किए हैं, जिनका उद्देश्य बिहार और देश की जनता के जीवन में सुधार लाना है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें