Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Bihar Crime News: नौकरी के नाम पर कई लड़कियों का शोषण, RJD का दावा !

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बहुत ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है। बिहार के मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर लड़कियों के यौन शोषण का मामला सामने आया है. अच्छी जॉब के बहाने कई युवतियों को महीनों तक बंधक बनाकर रखने और उनके यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है. इतना ही नहीं बल्कि पीड़ित लड़कियों को फ्रॉड कॉल का टारगेट पूरा नहीं करने पर सिगरेट से दागा जाता था और बेल्ट से उनकी पिटाई की जाती थी. बता दे, आरोपियों के चंगुल से फरार होकर कोर्ट पहुंची एक पीड़िता ने बताया कि इस फर्जी कंपनी के लोग 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाली लड़कियों को खासतौर पर अपने जाल में फंसाते थे और उन्हें अच्छी जॉब और 50 हजार रुपये तक सैलरी का लालच देकर मुजफ्फरपुर अपने पास बुलाते थे.

- Advertisement -

 

 

जहां इन लड़कियो को रखा जाता था वहां उन्हें आपस में बात करने की इजाजत नहीं थी. एक पीड़िता ने कहा कि विरोध करने पर भाई की हत्या और अपहरण की धमकी तक दी गई और उन्हें नशा देकर उनकी पिटाई की जाती थी. उन्हें कंपनी के फर्जीवाड़े और आरोपियों की गलत नीयत का तब पता चला जब एक दिन वहां पुलिस की रेड पड़ी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पीड़िता ने बताया कि तिलक प्रताप सिंह नाम के प्रमुख आरोपी ने फेसबुक के जरिए उससे संपर्क किया था और यहां नौकरी के लिए पहुंची तो लोगों को फ्रॉड कॉल करने की ट्रेनिंग दी जाने लगी. उसने कहा कि ऐसे 200-250 लोग थे जिन्हें इस गोरखधंधे में लगाया गया था.  एक पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि जब भी वो अपना सैलरी मांगती थीं, तो आरोपी उन्हें बताते थे कि वो अब फर्म का हिस्सा हैं.

 

 

 

 

लेकिन अब एक लड़की वहां से भागने में सफल रही और कोर्ट पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई. पीड़िता ने कहा कि पुलिस ने शुरू में उसकी शिकायत सुनने से इनकार कर दिया और इसी वजह से उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया. पीड़िता के मुताबिक जब मुजफ्फरपुर के दफ्तर में छापा पड़ा तो आरोपी उसे लेकर हाजीपुर चले गए और वहां जबरदस्ती एक आरोपी से उसकी शादी भी करा दी गई.  पुलिस के मुताबिक इस मामले के सभी आरोपी एक जाली मार्केटिंग फर्म  डीवीआर से जुड़े हुए थे और उसी के जरिए लड़कियों को जॉब और अच्छी सैलरी का झांसा देकर फंसाया जाता था. 

 

 

 

इस मामले को लेकर डिप्टी एसपी विनीता सिन्हा ने कहा, ‘सभी नौ आरोपी फरार हैं और पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. बता दें कि कोर्ट के आदेश पर यह केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के चंगुल से किसी तरह बचकर भागी एक पीड़िता की शिकायत पर नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। डिप्टी एसपी विनीता सिन्हा ने आगे कहा, ‘हमने शिकायतकर्ता के साथ-साथ कई अन्य पीड़िताओं का बयान दर्ज किया है जिससे पता चला कि आरोपी ने पहली बार जून 2022 में सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों से संपर्क किया था और उन्हें अच्छी नौकरी पाने के लिए मुजफ्फरपुर आने के लिए कहा था.’अधिकारी ने आगे ये भी बताया, ‘जब पीड़ित लड़की मुजफ्फरपुर आई, तो उसे पहले एक कमरे में रखा गया था जहां कई अन्य लड़कियां भी रह रही थीं. बाद में, उन्हें एक अज्ञात स्थान पर रखा गया जहां सभी लड़कियां कॉल कर लोगों को आकर्षक नौकरियों का झांसा दिया करती थीं.

 

 

 

इसके बाद सभी आरोपी पीड़ित लड़कियों के साथ ही रहने लगे.’ उन्होंने कहा, ‘आरोपियों ने पीड़ितों को बंधक बना लिया था और न सिर्फ उनका यौन शोषण करता था बल्कि उनकी पिटाई भी की जाती थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक  शिकायतकर्ता और अन्य पीड़ितों को शादी के लिए भी मजबूर किया गया था.’ इतना ही है बल्कि यौन शोषण से प्रग्नेंट होने के बाद कई युवतियों का गर्भपात भी कराया गया था. वहीं डिप्टी एसपी सिन्हा ने इस मामले में साख इ सख्त करवाई का आदेश दिया है और साथ ही ये सवाल खड़ा किया कि आखिर पुलिस ने पहले ही उनकी शिकायत क्यों दर्ज नहीं की. सवाल बहुत हैं लेकिन जवाब शायद एक भी नहीं। अब देखना ये होगा की पुलिस इस मामले को किस तरीके से लेती है। उन पीड़ित लड़कियों को इन्साफ मिलेगा या नहीं अब ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें