Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बिहार के दरभंगा में VIP चीफ मुकेश सहनी के पिता की हत्या,घर के अंदर क्षत-विक्षत मिला शव !

बिहार:विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की निर्ममता हत्या कर दी गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने घर में घुसकर की हत्या. हत्या क्यों की गई है, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है.दरभंगा जिले के बिरौल अनुमंडल स्थित अफजल्ला पंचायत के सुपौल बाजार में स्थित पैतृक घर में मुकेश सहनी के पिता रहते थे.हत्या की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से गोद कर हत्या किया गया है। दरभंगा के SSP जगुनाथ रेड्डी ने उनके पिता जीतन सहनी की हत्या की पुष्टी की है.एसएसपी के द्वारा दिए गए बयान के अनुसार, मुकेश साहनी के पिता का शव क्षत-विक्षत स्थिति में मिला है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जीतन सहनी के अलावा घर में 2 से 3 नौकर और ड्राइवर रहते थे.

- Advertisement -

 

 

 

घर में ही हुई है हत्या
दरभंगा पुलिस के अनुसार, घर में ही उनकी हत्या की गई है। घटना की दरभंगा SSP जगुनाथ रेड्डी ने इसकी पुष्टि कर दी है। SSP ने बताया कि उनका शव घर के भीतर क्षत-विक्षत हालत में मिला है। पुलिस मौके पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि जीतन सहनी का घर दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत में है। मौके पर एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी सहित बिरौल थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

 

 

 

 

तफ्तीश में जुटी पुलिस
हालांकि पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है कि आखिर किस वजह से और किन हथियारों से वारदात को अंजाम दिया गया है. बता दें कि मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक हैं. मुकेश सहनी की पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले ही महागठबंधन में शामिल हो गई थी. मुकेश सहनी की पहचान सन ऑफ मल्लाह की है. सहनी मूल रूप से मल्लाह व निषाद की राजनीति करते हैं.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें