Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

राजस्व विभाग के इस फर्जी दफ्तर में होता था सारा काम, जमीन पैमाइश से लेकर दाखिल खारिज तक का काम

Bihar News: बिहार के जमुई शहर में फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल जमुई में एक निजी भवन में चल रहे समानांतर राजस्व कार्यालय का खुलाशा हुआ है, जहां छापेमारी में कई सरकारी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. साथ ही मौके से कार्यालय चला रहे के शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने निजी कार्यालय से सरकारी काम के निपटारे की सूचना मिलने पर यहां छापेमारी की, जहां से चौंकाने वाले कई सरकारी कागजात बरामद किए गए हैं. भारी मात्रा में सकरकी पेपर नहीं मिले है

- Advertisement -

 

 

एसडीओ की टीम ने मौके से अशोक यादव नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो निजी तौर पर राजस्व विभाग का कार्यालय चला रहा था. बताया जा रहा है कि सदर अंचल कार्यालय के कई राजस्व कर्मचारी इसी भवन के कमरे से अपने सरकारी कामों का निपटारा करते थे जहां अशोक यादव नाम का शख्स उनका मुख्य निजी सहयोगी हुआ करता था.

 

मिले सुचना के अनुसार बीते 2 महीने से राजस्व कर्मचारी अपने छोटे मोठे सरकारी कामो का निपटार यहीं से करा लेते थे जमीन का दाखिल खारिज का रसीद काटने से लेकर जमीन मापी का काम भी यही से हुआ करता था. जानकारी के मुताबिक कयाश ये भी लगाया जा रहा है कि निजी तौर पर चलने वाला राजस्व विभाग के संचालन में जमुई सदर प्रखंड के अंचलाधिकारी की भी मिलीभगत है. बताया जा रहा है कि जदयू के सदर प्रखंड के अध्यक्ष ने बीते दिनों जमुई दौरे पर आए पूर्व प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी से इस बात की शिकायत की थी. जिसके बाद एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने यह कार्रवाई किया है.

 

 

छापेमारी करने पहुंचे एसडीओ ने बताया कि निजी भवन के कमरे से सरकारी राजस्व विभाग से जुड़े कागजात को बरामद किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है जो भी लोग दोषी हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें