Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Bihar Crime: भैंस चोर को पकड़ने गए पुलिस पर हमला, SHO की मौके पर मौत !

Bihar Crime: एक तरफ पूरे देश सहित बिहार में 77वें स्वतंत्रता दिवस की धूम मची था , वही दूसरी ओर समस्तीपुर में दुःखद घटना की खबर मिली है। समस्तीपुर के मोहनपुर के एसएचओ नंदकिशोर यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार (15 अगस्त) की देर रात अररिया स्थित उनके घर पहुंचा. समस्तीपुर की पुलिस पार्थिव शरीर को लेकर पहुंची जिसके बाद कोहराम मच गया.

- Advertisement -

 

मिली जानकारी के मुताबकि नंदकिशोर यादव अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. नंदकिशोर यादव अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के दिघली गांव के रहने वाले थे. चार भाइयों में सबसे छोटे थे. 2009 बैच में अवर निरीक्षक के पद पर इनकी नियुक्ति हुई थी.

 

चार भाईयों में सबसे छोटा होने के कारण नंद किशोर परिवार में सबका दुलारे थे। सबसे बड़े भाई नारायण यादव, दूसरा भाई लक्ष्मी प्रसाद यादव व तीसरा भाई बाबू लाल यादव हैं। अन्य सभी भी कृषि कार्य में ही जुड़े हैं। शहीद दारोगा के बड़े भाई नारायण यादव ने बताया कि नंदकिशोर 1992 में पलासी उच्च विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा पास किया। इसके बाद अररिया कॉलेज से इंटर व ग्रेजुएशन किया। 2012 में उनकी शादी जोकीहाट प्रखंड के बहारबाड़ी में अमृता यादव से हुई। उन्हें दो लड़के हैं।

 

 

दरअसल एसएचओ नंदकिशोर यादव को पिछले दिनों भैंस चोरी की घटनाएं की शिकायत मिली थी । जिसके जांच के दौरान पता चला था कि नालंदा का एक गिरोह इन वारदातों को अंजाम दे रहा है पूछताछ के क्रम में कई अहम सुराग मिलने के बाद दलबल के साथ वे पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाए पांच से छह की संख्या में बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से नंदकिशोर घायल हो गए. घायल अवस्था में पहले बेगूसराय और फिर नाजुक स्थिति देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. पटना आईजीआईएमएस में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें