Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Bihra News;मिड-डे मील खाने में गिरी छिपकली, शिक्षा विभाग में हड़कंप

Bihra News; सरकार भले ही बच्चो के स्वास्थ्य और उनके उज्जवल भविष्य की लिए कमाना करती है पोषाहार माध्यम से उनको पोष्टिकता देने का प्रयास कर रही है , लेकिन दूसरे ओर इस योजना में लगे कर्मचारियों की लापरवाही बच्चो की जान पर बाहरी पद रही है. बिहार के सीतामढ़ी जिला के डुमरा प्रखंड के रिखौली में भोजन (मिड-डे मील) खाने से पचास से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए. बच्चों का आरोप यह है कि खाने में छिपकली गिरी थी जिसकी शिकायत करने के बाद भी स्कूल प्रशासन के द्वारा बच्चों को जबरन खाना खिलाया गया. इतना ही नही बीमार होने पर बच्चो को अस्पताल तक में भर्ती नहीं कराया गया. अभिभावकों को जब इसकी खबर मिली तब दौड़े-दौड़े सब वहां पहुंचे और स्कूल का दरवाजा तोड़कर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई.

- Advertisement -

 

 

 

शिकायत मिलने मौके पर डुमरा थाना और डायल 112 नंबर की गाड़ी पहुंची, स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस की गाड़ी से बच्चों को डुमरा पीएचसी में भर्ती कराया गया. बीमार बच्चों की तादाद इतनी ज्यादा थी कि दर्जनों बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. मेडिकल टीम लगातार बच्चों का देखभाल और इलाज कर रही. सीतामढ़ी सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सुधा झा ने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है और जैसे-जैसे बच्चे ठीक हो रहे है

 

सीतामढ़ी डीएम मनेश कुमार मीना ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए है तो वही शिक्षा विभाग के डीपीओ अमरेंद्र पाठक सदर अस्पताल में पहुंचे और मामले की जांच की गई. कई बच्चो से बातचीत की गई. हालांकि अधिकारी अब तक इस बात को लेकर पुष्टि नहीं कर सके हैं कि खाने में छिपकली गिरी थी. शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि महज यह अफवाह भी हो सकती है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें