Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कर्नाटक में चुनाव से पहले बड़े फेरबदल की तैयारी में BJP, 30% विधायकों के टिकट काटे जाएंगे !

कर्नाटक में 224 सीटों (224 seats in Karnataka) के मई में विधानसभा चुनाव है। चुनाव से ठीक पहले बीजेपी अब यहां बड़ा दांव खेलने जा रही है। कहा जा रहा है कि,  जो फॉर्म्यूला बीजेपी ने गुजरात में लगाकर वहां इतिहास रचा था, कुछ उसी तर्ज पर कर्नाटक में भी वे चुनाव लड़ेंगे। तैयारी पूरी हो चुकी है। प्रदेश अध्यक्ष सहित पूरी टीम को बदला जाएगा। इसके अलावा करीब 30 फीसदी सिटिंग विधायकों के टिकट काटे जाएंगे।

- Advertisement -

 

बीजेपी एक बार फिर कर्नाटक में सरकार बनाकर परचम लहराना चाहती है लेकिन इस बार चुनौतियां अधिक हैं। पार्टी नहीं चाहती कि चुनाव में किसी भी तरह का उसे झटका लगे। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि हाल ही में कर्नाटक में चुनावी सर्वे की जो रिपोर्ट आई है उसमें बीजेपी को सिर्फ 60 से 70 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। पूर्ण बहुमत के लिए 113 सीटें चाहिए।

ऐसे में अब पार्टी गुजरात वाला दांव यहां भी खेलेगी। BJP के एक सीनियर लीडर ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में यह दावा किया है कि कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष समेत उनकी पूरी टीम को जल्द हटाया जाएगा। कहा जा रहा है कि इसके पीछे लोगों को यह संदेश देना है कि पार्टी नए लोगों के लिए तैयार है।

इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि,  अगर बीजेपी यहां सत्ता में लौटी तो फिर बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) को फिर से CM नहीं बनाया जाएगा। उनकी जगह अब किसी नए चेहरे को मौका दिया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें