Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लोकसभा चुनाव 2024: शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ बीजेपी से ताल ठोकेंगे पवन सिंह, 100 कैंडिडेट्स की लिस्ट तैयार!

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द ही जारी हो सकती है। माना जा रहा है कि पार्टी ने करीब 100 उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की सीट भी शामिल है। इसके अलावा भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी इस बार बीजेपी खेमे से राजनीतिक पिच पर बैटिंग करते नजर आएंगे।

- Advertisement -

गुरुवार देर रात देर रात तक बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें पीएम मोदी भी शरीक हुए। बताया जा रहा है कि यहीं पर ये सभी नाम फाइनल हुए हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस बार भी वाराणसी सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। राजनाथ सिंह भी लखनऊ से तो वहीं अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे।  भोपाल से इस बार प्रज्ञा ठाकुर की जगह शिवराज सिंह चौहान को लोकसभा चुनाव लड़ाया जाएगा। उनके लिए अब केंद्र में मजबूत भूमिका होगी। इसी तरह से ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी से आसनसोल सीट से चुनाव लड़ रहे बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ भोजपुरी स्टार पवन सिंह ताल ठोकेंगे। हालांकि पवन सिंह बिहार के आरा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे।

केंद्रीय मंत्री जो राज्यसभा सांसद हैं उनके आगामी चुनाव लड़ने की संभावना है, उनमें भूपेन्द्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, निर्मला सीतारमण, धर्मेन्द्र प्रधान का नाम हो सकता है। दिल्ली से तीन सांसदों का पत्ता कट सकता है। इसमें मनोज तिवारी का नाम भी हो सकता है। तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई को भी मैदान में उतारे जाने की संभावना है। फिलहाल अभी किसी के नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि इस हफ्ते के अंत तक बीजेपी अपनी ये लिस्ट जारी कर सकती है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें