Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस ने लैंड रोवर पर 50 करोड़ का जुर्माना ठोका, जानिए क्या है मामला

बॉलीवुड अदाकारा रिमी सेन ने लग्ज़री एसयूवी कंपनी लैंड रोवर पर 50 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है.रिपोर्ट्स के अनुसार रिमी सेन ने साल 2020 में 92 लाख रुपये लैंड रोवर की लग्ज़री एसयूवी खरीदी थी. अब इस एसयूवी में के सनरूफ, साउंड सिस्टम, स्क्रीन और रियर-एंड कैमरा में कई तरह की तकनीकी खराबी आ गई है। इससे रिमी सेन को मानसिक रूप से दिक्कतें झेलनी पड़ी हैं। 2022 में 25 अगस्त को रियर-एंड कैमरा खराब होने के कारण कार खंभे से टकरा गई थी. उन्होंने डीलर को बताया भी था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में ऐक्ट्रेस ने अब कंपनी पर भारी भरकम जुर्माना ठोक दिया है।

- Advertisement -

बताया जा रहा है कि उन्होनें ये कार सतीश मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड से खरीदी थी, जो जगुआर लैंड रोवर का अधिकृत डीलर है.हालांकि जब उन्होनें ये एसयूवी खरीदी थी उसके बाद COVID-19 महामारी के चलते लॉकडाउन लग गया था. जिसके कारण उन्होनें कार का बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया था लेकिन अब जब वो इसका इस्तेमाल करने लगीं तो रोज दिक्कतें सामने आने लगीं।

2022 में 25 अगस्त को रियर-एंड कैमरा खराब होने के कारण कार खंभे से टकरा गई थी. उन्होनें डीलर को सूचित भी किया था. जिसके बाद उनसे सबूत मांगे गए. उन्होंने सबूत भी दिए और लगातार खामियां आती गईं। इतनी दिक्कतें आईं कि वो मानसिक रूप से परेशान हो गईं। अभिनेत्री ने मानसिक उत्पीड़न के लिए 50 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है, साथ ही कानूनी खर्चों के लिए 10 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि की मांग की है. कार के बदले पैसे की मांग की है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें