Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सीरीज़ मिर्जापुर के फैंस हो जाओ खुश , मुन्ना भैया आ रहे वापस; जानें किस तरह कराई जाएगी वापसी!

बीते कुछ दिनों पहले ‘मिर्जापुर 3’ फैन्स के सामने आई और पहली बार दर्शक इस शो से निराश हुए. शो का दूसरा सीजन, फैन्स के फेवरेट किरदारों में से एक, मुन्ना त्रिपाठी की मौत के साथ खत्म हुआ था. पहले दो सीजन की तरह, ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन भी शॉकिंग मौतों से भरा रहा. मगर नए सीजन की कहानी जनता को पसंद नहीं आई. अब अमेजन प्राइम ने ‘मिर्जापुर’ फैन्स को सरप्राइज करते हुए एक नई अनाउंसमेंट की है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस शो की चर्चा फिर से जोरों पर है. 

- Advertisement -

 

दरअसल, रविवार को मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे मिर्ज़ापुर के गुड्डू पंडित को देखा जा सकता है। उन्होंने इस वीडियो में एक अनाउंसमेंट की कि शो ‘मिर्जापुर 3’ का एक बोनस एपिसोड आने वाला है. अली फजल ने इस अनाउंसमेंट में बोनस एपिसोड की तारीख तो नहीं रिवील की लेकिन ये जरूर कहा कि ये एपिसोड इसी महीने आएगा. उन्होंने ये भी बताया कि इस बोनस एपिसोड में दूसरे सीजन के बहुत सारे डिलीट किए गए सीन्स होंगे. मगर बोनस एपिसोड की अनाउंसमेंट में जनता का सबसे ज्यादा फोकस अली फजल की उस एक लाइन पर है.  जिसमे वो कहते हैं- ‘पैनी नजर रखना इस बोनस एपिसोड के लिए. देखोगे तो भौकाल मच जाएगा तुम्हारी जिंदगी में एकदम. और एक बहुत ही चर्चित लौंडा भी इनवॉल्व है इसमें. हम ही उसे मौत के घाट उतारे थे अर्थात डिलीट मारे थे. पर बहुत जलवा है इसका का. वापस आना चाह रहे हैं.’ बोनस एपिसोड की अनाउंसमेंट के साथ ही फैन्स इस बात का कयास लगाने लग गए हैं कि अली फजल ने जिस किरदार के वापस लौटने की बात की है, वो कौन है?

 

अली फजल के किरदार गुड्डू पंडित ने पिछले दो सीजन्स में जमकर हत्याएं की हैं, जिसमें 3 बड़े किरदार शामिल हैं- रति शंकर शुक्ला , मुन्ना त्रिपाठी और राधेश्याम अग्रवाल उर्फ रॉबिन. पहले सीजन में मारे गए रति शंकर शुक्ला तो ‘लौंडे’ की कैटेगरी में आते नहीं हैं. तीसरे सीजन में गुड्डू पंडित के हाथों रॉबिन की हत्या बड़े निर्मम और शॉकिंग तरीके से हुई थी. लेकिन इस किरदार की पॉपुलैरिटी इतनी तगड़ी नहीं है कि ‘भौकाल मच जाएगा’ और ‘बहुत जलवा है’ जैसी बातें कही जा सकें. बल्कि ये दोनों ही चीजें मुन्ना त्रिपाठी के किरदार की तरफ ज्यादा इशारा करती हैं. वैसे भी ‘मिर्जापुर’ की कहानी में ‘भौकाल’ शब्द, मुन्ना का पर्यायवाची रहा है. 

 

आम जनता की राय में बेहद ठंडे रहे ‘मिर्जापुर 3’ का बोनस एपिसोड आना, जनता में शो की साख फिर से मजबूत करने की कोशिश जैसा साउंड करता है. तीसरे सीजन में मुन्ना के किरदार की कमी भी जनता को खली थी और इसीलिए सोशल मीडिया पर अब ये चर्चा गर्म है कि मेकर्स बोनस एपिसोड में इस किरदार को वापस लेकर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इसे लेकर अपनी थ्योरीज भी दे दी हैं. एक यूजर ने कहा, ‘मुन्ना को लिटरली स्क्रीन पर जलते हुए दिखाया गया था, उसे वापस नहीं ला सकते. अगर ऐसा होता है तो उनकी कहानी में एक बहुत बड़ा प्लॉट होल बन जाएगा.’ तो इस का जवाब एक दूसरे फैन ने एक फिल्मी, मगर स्क्रीन पर पॉसिबल थ्योरी के साथ दिया. उसने कहा, ‘(मुन्ना की जलाई जा चुकी लाश को) प्रोस्थेटिक बॉडी कहके बहाना बना देंगे. माधुरी अपनी सेफ्टी के लिए मुन्ना को बचा रही थी. ऐसा ही कुछ करेंगे अगर मुन्ना भैया हुआ तो।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें