Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Gadar 2 पर भारी पड़ी अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 !

अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में नजर आई हैं. फिल्म में तीनों ने शानदार काम किया है और एक्टिंग की हर कोई तारीफ करते नहीं रुक रहा है.ओएमजी 2 को पॉजिटिव और अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. जो ये फिल्म देख रहा है वह इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है. ट्रेड एनालिस्ट ने भी फिल्म को अच्छी रेटिंग दी है. लेकिन उनका कहना है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कमाई करना मुश्किल होगा.

- Advertisement -

 

साल 2012 में रिलीज ‘ओएमजी’ ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। अब जब इसका सीक्‍वल रिलीज हुआ है तो तमाम शोर और विवाद के बीच फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर सधी हुई शुरुआत की है। सुबह के शोज में इस फिल्‍म की ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी 18% के करीब रही है, और शाम तक और कमाई करने का अनुमान लगाया जा रहा है.

 

 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके ओएमजी 2 का रिव्यू बताया है. उन्होंने फिल्म को 4 रेटिंग दी. उन्होंने फिल्म की स्टारकास्ट और कोर्टरुम सीक्वेंस की खूब तारीफ की है. साथ ही उन्होंने कहा- ओएमजी 2 को फिल्म गदर 2 का सामना करना पड़ेगा. यह ऐसी फिल्म नहीं है जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के साथ ओपनिंग करे, बल्कि यह मजबूत वर्ड ऑफ माउथ के साथ आगे बढ़ने की ताकत रखती है.

यह फिल्म सेक्‍स एजुकेशन जैसे अहम मुद्दे पर बनी है. जिसे इस तरह से दिखाया गया है कि सब इसकी तारीफ कर रहे हैं.साथ ही सेंसर बोर्ड से नाराजगी भी जाहिर की जा रही है कि फिल्‍म को बेवजह ‘एडल्‍ट’ सर्टिफिकेट दिया गया है। जबकि जरूरत थी कि इसे हर उम्र के दर्शकों को देखने के लिए सर्टिफाई किया जाए .

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें