Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भाजपा से अब तक नहीं मिली हरी झंडी लेकिन चुनावी मोड में आ गए हैं बृजभूषण, टिकट की नहीं दिख रही चिंता

लोकसभा चुनावों में टिकट को लेकर अब तक बृजभूषण शरण सिंह को बीजेपी की हरी झंडी नहीं मिली है लेकिन वे पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गए हैं। इसके साथ ही बृजभूषण ने साफ कर दिया कि वह किसी भी सूरत में चुनाव जरूर लड़ेंगे।

- Advertisement -

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लौटने के बाद अपने क्षेत्र में बृजभूषण पूरी तरह से सक्रिय दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने पूरा मूड बना लिया है कि वे चुनाव लड़ेंगे ही लड़ेंगे और इसी क्रम में उन्होंने कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के 25 स्थानों पर स्वागत, शिष्टाचार भेंट और रोड-शो किया। हालांकि इस दौरान बीजेपी के नेता उनसे दूर-दूर ही दिखे।

भाजपा संगठन का कोई चेहरा नजर नहीं आया। हालांकि एमएलसी अवधेश सिंह मंजू और जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र उनके साथ पूरे कार्यक्रम में साये की तरह रहे। भले ही भाजपा आलाकमान की ओर से हरी झंडी न मिली हो, लेकिन वह टिकट की चिंता किए बिना सियासी अखाड़े में जी जान से जुट गए हैं।

रविवार दोपहर को दिल्ली से अयोध्या स्थित महर्षि बाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद समर्थकों से घिरे बृजभूषण के मुंह से निकला ”चिंता न करो, हम आ गये हैं”। इस दौरान उनके चेहरे पर संतोष के भाव दिखे और यहीं से उन्होंने कैसरगंज के सूने अखाड़े को मथने का संकेत दिया। यहां से वे विश्नोहरपुर पहुंचे और यहां कार्यकर्ताओं से बात की। मैराथन जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं के लिए फोन भी शुरू हो गए हैं।

तरबगंज, बेलसर, डेहरास, धमरैया, बक्सैला, परसपुर, बलमत्थर, चकरौत, करनैलगंज, भंभुआ, बिबियापुरवा गोसाईं, काशीपुर, शाहपुर, नारायणपुर साल, भौरीगंज, पसका, मरचौर समेत 25 स्थानों पर काफिले का स्वागत हुआ। इसके जरिए बृजभूषण सिंह ने अपनी ताकत भी दिखाने की कोशिश की।  हालांकि क्षेत्र के दोनों बीजेपी विधायकों ने उनसे दूरी बनाए रखी। तरबगंज और बेलसर क्षेत्र में भाजपा विधायक प्रेमनरायन पांडेय और परसपुर व करनैलगंज में स्थानीय भाजपा विधायक अजय सिंह दूर-दूर तक नजर नहीं आये। इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं। हालांकि विधायक समर्थक इसे पार्टी गाइडलाइन से बंधे होने की बात कह रहे हैं लेकिन सियासी जानकार इसे अलग ऐंगल से देख रहे हैं।

आपको बता दें कि बृजभूषण सिंह के टिकट पर देवीपाटन मंडल सहित पूरे देश के लोगों की निगाहें टिकी हैं। महिला पहलवानों द्वारा यौन शोषण के आरोप लगने के बाद उनकी किरकिरी जरूर हुई है लेकिन इसके बावजूद स्थानीय स्तर पर बृजभूषण की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं दिखती है। उधर, इस सीट पर टिकट के इंतजार में अभी तक सपा-कांग्रेस गठबंधन ने भी पत्ते नहीं खोले हैं। लेकिन इस बीच दिल्ली से लौटने के बाद बृजभूषण सिंह जििस तरह से अपने क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे हैं और पूरी तरह  से खुश दिख रहे हैं, उससे तो यही कयास लगाए जा रहे हैं कि बृजभूषण शरण सिंह को कुछ न कुछ ठोस आश्वासन जरूर मिला है। आपको क्या लगता है बीजेपी बृजभूषण सिंह को टिकट दे देगी कमेंट में जरूर बताएं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें