Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

विनेश और बजरंग के कांग्रेस में शामिल होते ही, क्यों भन्ना गए बृजभूषण ?

भारतीय पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर पूर्व WFI चेयरमैन और भाजपा नेता और पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने हमला बोला है। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी 2023 को जब जंतर-मंतर पर धरना शुरू हुआ था तो मैंने पहले दिन कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस पार्टी है।

- Advertisement -

उन्होंने आगे कहा, ‘आज यह बात बिल्कुल सच साबित हुई कि इस पूरे आंदोलन में जो हमारे खिलाफ साजिश के तहत किया गया उसमें कांग्रेस पार्टी शामिल थी। इसका नेतृत्व भूपेंद्र हुड्डा कर रहे थे। मैं हरियाणा के लोगों को बताना चाहता हूं कि भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, बजरंग या विनेश, ये लोग लड़कियों के सम्मान के लिए धरने पर नहीं बैठे थे। इनके कारण हरियाणा की बेटियों को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है। इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं, इसके लिए भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा और ये प्रदर्शनकारी जिम्मेदार हैं।’

वहीं, पूर्व डब्ल्यूएफआई (WFI) चेयरमैन और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “हरियाणा खेल के क्षेत्र में भारत का गढ़ है। जिस तरह से इन लोगों ने कुश्ती जगत की गतिविधियों को लगभग 2.5 साल तक रोक दिया, क्या यह सच नहीं है कि बजरंग एशियाई खेलों में बिना ट्रायल के पहुंच गए?”

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “मैं देश की बेटियों का अपमान करने का दोषी नहीं हूं। अगर कोई बेटियों का अपमान करने का दोषी है, तो वह बजरंग और विनेश हैं। जिसने इसकी पूरी कहानी लिखी भूपेंद्र हुड्डा इसके लिए जिम्मेदार हैं। अगर भारतीय जनता पार्टी मुझसे हरियाणा चुनाव में प्रचार करने के लिए कहेगी, तो मैं जा सकता हूं। एक दिन कांग्रेस को इसका पछतावा होगा”।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें