Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बृजभूषण शरण सिंह को लगा बड़ा धक्का, नप गए कुश्ती संघ के बड़े अधिकारी…बैठक रद्द !

भारतीय रेसलिंग फेडरेशन (Wrestling Fedration of India) को लेकर एक बड़ा फैसला सामने आया है। बताया जा रहा है, रविवार को होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) को रद्द कर दिया गया है। ऐसे में यह बैठक अयोध्या के एक निजी होटल में सुबह 10 बजे होने वाली थी।

- Advertisement -

इस मामले में शनिवार को खेल मंत्रालय ने नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो रहे तीन दिवसीय नेशनल चैंपियनशिप को रद्द कर दिया था और इसके साथ ही भारतीय कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर (Sachin Vinod Tomar) को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

पहलवानों से विवाद के बाद WFI की बैठक रद्द

जानकारी के मुताबिक, जंतर-मंतर पर धरना देने वाले पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के साथ-साथ कुश्ती महासंघ के अतिरिक्त सचिव विनोद तोमर पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे।

 

ज्ञात हो कि, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं। खेल मंत्रालय ने पहलवानों की धरना को मद्देनजर रखते हुए कुश्ती महासंघ के सभी कामों पर रोक लगा दी है। वहीं अयोध्या में खेल मंत्रालय ने टूर्नामेंट को रद्द कर दिया है और इसके साथ ही अयोध्या में WFI की होने वाली बैठक को भी रद्द कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, कुछ समय के लिए मीडिया में बृजभूषण शरण सिंह कोई भी बयान नहीं देंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें