Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Budget 2025: वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट में रेलवे मालगाड़ियों की रफ्तार बढ़ाने और नए इंजन की उम्मीद!

Budget 2025: वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट कुछ ही दिनों में पेश होने वाला है, और उद्योग जगत रेलवे के क्षेत्र में विशेषकर माल ढुलाई और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए महत्वपूर्ण घोषणाओं की उम्मीद कर रहा है। उद्योग के विशेषज्ञों ने मांग की है कि मालगाड़ियों की औसत रफ्तार को 50 किमी प्रति घंटा तक बढ़ाया जाए और इन ट्रेनों में 12,000 एचपी के एडवांस इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को शामिल किया जाए।

- Advertisement -

बड़े वैगन ऑर्डर की उम्मीद

Texmaxo के प्रबंध निदेशक सुदीप्ता मुखर्जी ने बताया कि सरकार की 2022 की घोषणा के अनुसार, अगले तीन वर्षों में लगभग 1.2 लाख वैगनों के ऑर्डर की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कुल वैगनों की संख्या को 6 लाख तक बढ़ाने के लिए सरकार को 3 लाख वैगनों की लॉन्ग टर्म खरीद योजना के तहत बड़े ऑर्डर देने होंगे। वर्तमान में रेलवे की लॉजिस्टिक्स में हिस्सेदारी 26-27 फीसदी है, जिसे बढ़ाकर 45 फीसदी तक ले जाने के लिए ऐसे ऑर्डर आवश्यक हैं।

अधिक धन आवंटन की आवश्यकता

इंडस्ट्री के अधिकारियों ने सेफ्टी, टेक्नोलॉजी और प्रिडिक्टेबल ट्रेन रनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अधिक धन आवंटन की आवश्यकता पर जोर दिया है। जुपिटर वैगन्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विवेक लोहिया ने कहा कि माल ढुलाई ऑपरेशंस को मजबूत करने के लिए एक बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने ‘मध्य भारत से तट तक डीएफसी’ जैसे समर्पित माल गलियारों के विस्तार में तेजी लाने की बात भी की, जिससे भारतीय उद्योगों की प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिल सके।

उम्मीद की जा रही है कि आगामी बजट में रेलवे के लिए ये महत्वपूर्ण घोषणाएं की जाएंगी, जो न केवल माल ढुलाई को सुगम बनाएंगी, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेंगी।

Also Read: Delhi Assembly Elections 2025: मादीपुर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना, बीजेपी और AAP में टक्कर!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें