Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बुलंदशहर: खाना खाने के बाद अचानक बिगड़ी परिवार की तबीयत, दादा-पोते की हुई मौत !

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां खाने के बाद एक परिवार के चार लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिससे दादा और पोते की मौत हो गई, जबकि बाकी लोगों का इलाज जारी है।

- Advertisement -

यह घटना बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर बरवाला की है। जहां 55 वर्षीय कलुआ रविवार शाम को कस्बा दौलतपुर कलां से भुने हुए चने लेकर घर पहुंचे थे। परिवार के अन्य सदस्य, जिसमें उनकी पत्नी जोगेंद्री देवी (40), आठ साल की पुत्री शिवानी, आरती, माही और प्रिया, और उनके भाई के पोते छह साल के लव्य ने भी ये चने खाए। इसके बाद रात करीब आठ बजे उन्होंने शिमला मिर्च की सब्जी बना कर खाई।

देर रात करीब दस बजे अचानक लव्य, कलुआ, शिवानी और जोगेंद्री देवी को उल्टी होने लगी। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें कस्बा दौलतपुर कला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान लव्य और कलुआ की मौत हो गई। जोगेंद्री देवी और शिवानी की स्थिति गंभीर होने के बाद उन्हें स्याना के आर्यन अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन भोजन में किसी प्रकार की संदिग्ध सामग्री के सेवन की आशंका जताई जा रही है।

Also Read: Sitapur Accident News: गन्ना लदे ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, दो मासूमों सहित तीन की दर्दनाक मौत

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें