Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मोदी ने किया था ऐलान, आज विश्वकर्मा योजना को कैबिनेट से मिली मंजूरी, कई और अहम फैसले, सब जानिए

पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वाधीनता दिवस के मौके पर कामगारों के लिए विश्वकर्मा योजना का जिक्र किया था। आज कैबिनेट ने इस योजना को अपनी मंजूरी दे दी है। सके जरिए देश के छोटे कामगारों और कारीगरों की आर्थिक मदद की जाएगी। उन्हें लोन से लेकर स्किल से जुड़ी मदद भी दी जाएगी। इस स्कीम पर 13,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा कई और अहम फैसले हुए हैं, चलिए विस्तार से बताते हैं।

- Advertisement -

 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के 100 शहरों में ई-बस चलाने की योजना को अपनी मंजूरी दे दी है।  इस पर 77,613 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया है कि पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी दी गई है। इस के लिए देश भर में लगभग 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें प्रदान की जाएंगी।

 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि  मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री ने पारंपरिक कौशल वाले लोगों का समर्थन करने के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना को मंजूरी दे दी। इस योजना के तहत उदार शर्तों पर 1 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। इस योजना के संचालन से देशभर के करीब 30 लाख विश्वकर्मा परिवारों को फायदा मिलेगा।

 

कामगार योजना में क्या फायदा होगा

स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। बेसिक और एडवांस। ट्रेनिंग के दौरान रोजाना 500 रुपए की स्टायपेंड भी दी जाएगी। मॉडर्न टूल्स खरीदने के लिए 15,000 रुपए का सपोर्ट सरकार देगी। एक लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। मैक्सिमम 5% इंटरेस्ट होगा। एक लाख के सपोर्ट के बाद अगले ट्रांच में 2 लाख तक का लोन मिलेगा। ब्रांडिंग, ऑनलाइन मार्केट एक्सेस जैसा सपोर्ट दिया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें