Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कैबिनेट का फैसला: देश में चलेंगी 10,000 नई E-Buses , विश्वकर्मा योजना को दी मंजूरी !

पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई है। इस बैठक में कई अहम फैसले लिये गए हैं। इस बैठक से खास बात ये है कि, रेलवे के लिए अच्छी खबर सामने आई है। रेलवे से जुड़े 7 प्रोजेक्ट को मंजूदी दे दी गई है। दरअसल, कैबिनेट ने बुधवार को विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दे दी। इसके माध्यम से देश के छोटे कामगारों को लोन से लेकर स्किल से जुड़ी काफी मदद मिलेगी। इस स्कीम पर सरकार के 5 साल में 13,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

- Advertisement -

यह प्रोजेक्ट रेल लाइन अपग्रेडेशन और नई रेल लाइन बिछाने से जुड़े हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी दी। ठाकुर ने बताया कि, पीएम ई बस सेवा को बैठक में मंजूरी मिल गई है। इस पर 57613 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 10 हजार नई इलेक्ट्रिकल बसों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर बसों का संचालन होगा। यह योजना 3 लाख और उससे अधिक आबादी वाले शहरों को कवर करेगी।

मुख्य बिंदु

  • स्कीम के तहत दो तरह की स्किल ट्रेनिंग होगी। बेसिक और एडवांस।
  • ट्रेनिंग के दौरान रोजाना 500 रुपए की स्टायपेंड भी दी जाएगी।
  • मॉडर्न टूल्स खरीदने के लिए 15,000 रुपए का सपोर्ट सरकार देगी।
  • 1 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। मैक्सिमम 5% इंटरेस्ट होगा।
  • 1 लाख के सपोर्ट के बाद अगले ट्रांच में 2 लाख तक का लोन मिलेगा।
  • ब्रांडिंग, ऑनलाइन मार्केट एक्सेस जैसा सपोर्ट दिया जाएगा।
  • पहली बार में 18 पारंपरिक व्यापारों को शामिल किया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें