Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

क्या दिवालिया हो सकती है PC Jewellers? नहीं चुका पा रही SBI का लोन !

देश के प्रीमियम ज्‍वैलरी ब्रांड पीसी ज्‍वैलर्स (PC Jewellers) से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है। देश भर में ज्‍वैलरी स्‍टोर चलाने वाली कंपनी पीसी ज्‍वैलर्स ने SBI सहित कई बैंकों से कर्ज लिया था। बताया जा रहा है कि, इस समय SBI सबसे बड़ा कर्जदाता बैंक है।

- Advertisement -

आपको बता दें कि, 2 साल से भी ज्‍यादा लंबे समय से पीसी ज्‍वैलर्स ने बैंकों का कर्ज नहीं चुकाया है। लोन अकाउंट डिफॉल्‍ट होने की वजह से SBI ने अब PC Jewellers को राष्‍ट्रीय कंपनी विधि न्‍यायाधिकरण (NCLT) में घसीटा है। ऐसे में बैंक का कहना है कि, पीसी ज्वैलर्स ने 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण भुगतान में चूक की है और उसका ऋण खाता एनपीए बन गया है। मामले की सुनवाई अगले महीने के पहले हफ्ते में हो सकती है।

बैंक ने कंपनी के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने और कर्ज की वसूली को लेकर अपील दायर की है। कंपनी का कहना है कि, पीसी ज्‍वैलर्स का अकाउंट जून, 2021 से ही नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) घोषित किया जा चुका है। मामले में SBI ने बुधवार को NCLT (National Company Law Tribunal) में पीसी ज्‍वैलर्स के खिलाफ मामला दायर किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, NCLT की मुख्‍य बेंच अगस्‍त के पहले महीने में इसकी सुनवाई करेगी।

कंपनी का कारोबार आज भी देशभर में चल रहा है, लेकिन बैंकों से लिए कर्ज को चुकाने में लगातार नाकाम हो रही है। ऐसे में अगर बैंक की अपील स्‍वीकार की जाती है और दिवालिया समाधान प्रक्रिया शुरू होती है, तो कंपनी के एसेट बेचकर बैंकों का कर्ज वसूला जाएगा।

14 बैंकों से लिया कर्ज

पीसी ज्‍वैलर्स ने वित्‍तवर्ष 2021-22 की अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया था कि, उसने 14 बैंकों से कर्ज उठाया है। इसमें SBI, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक और PNB जैसे कई बड़े बैंक शामिल हैं।

बता दें कि, इन बैंकों में से सबसे ज्‍यादा कर्ज SBI का था, जो करीब 1,060 करोड़ रुपये है। इस साल 30 मई को जारी सालाना रिपोर्ट में भी कंपनी ने बताया है कि, उसका कारोबार तेजी से बढ़ रहा है और 2022-23 की शुरुआती 3 तिमाहियों में कारोबार को काफी बढ़ावा मिला है।

पीसी ज्‍वैलर्स ने पिछले साल एक्‍सचेंज को दी गई जानकारी में बताया था कि, उसने कई बैंकों और वित्‍तीय संस्‍थानों का 3,466.28 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का लोन डिफॉल्‍ट किया है। ऐसे में 30 सितंबर, 2022 तक पीसी ज्‍वैलर्स के ऊपर 3,466.28 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है।
कंपनी ने यह भी बताया था कि, पिछले वित्‍तवर्ष की दूसरी तिमाही में उसे 85.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ भी हुआ है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें