Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

NEET केस की 38 याचिकाओं पर सुनवाई आज:चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ सिंह की बेंच करेगी सुनवाई !

NEET UG एग्जाम में गड़बड़ियों की शिकायतों पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो रही है। कोर्ट में कुल 38 याचिकाओं पर सुनवाई होगी। इनमें से 34 याचिकाएं स्टूडेंट्स, टीचर्स और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स ने दायर की हैं, जबकि 4 याचिकाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने लगाई हैं।

- Advertisement -

 

 

इन याचिकाओं पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की डिवीजन बेंच सुनवाई करेगी। कोर्ट पूरी परीक्षा रद्द करके दोबारा एग्‍जाम कराने की मांग वाली याचिका पर भी सुनवाई कर रहा है।

 

 

 हालांकि पिछले दिनों बढ़ते विवाद को देखते हुए मामले की पूरी जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. सीबीआई ने बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक पेपर लीक के तार जुड़े होने का अंदेशा लगाया और कई संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.

 

इस मामले में जहां परीक्षा कैंसिल करने को लेकर याचिका दायर हई हैं वहीं केंद्र सरकार और एनटीए ने एफिडेविट दाखिल कर एग्जाम कैंसिल न करने की मांग रखी है. उनका कहना है कि कथित कदाचार के मामले अलग-अलग है और इससे परीक्षा कैंसिल करके लाखों छात्रों के भविष्य को खतरे में डालना ठीक नहीं है. उनका कहना है कि जो गलत है उस पर सुनवाई होनी चाहिए पर परीक्षा रद्द नहीं करनी चाहिए.

 

 

काउंसलिंग पर रोक लगाने से किया था इंकार

पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी की काउंसलिंग पर रोक लगाने से मना कर दिया था. काउंसलिंग 6 जुलाई से होनी थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मिनिस्ट्री ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में ये कहा कि नीट यूजी की सीट मैट्रिक्स जुलाई महीने के तीसरे हफ्ते तक फाइनल की जाएगी. इस वजह से अभी काउंसलिंग नहीं शुरू हुई है. इस मामले में भी सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला सुनाता है ये थोड़ी देर में क्लियर होगा. 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें