Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी में बड़ा ट्रेन हादसा, चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 4 की मौत, कई घायल

यूपी के गोंडा में बहुत बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। गोंडा- मनकापुर रेलखंड के बीच चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

- Advertisement -

मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ से गोरखपुर जाते ट्रेन के डिब्बे डिरेल हुए। डिब्बों के पटरी से उतरते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई। एसी कोच बुरी तरह से छतिग्रस्त हुए हैं। इस हादसे में 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर रेलवे और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य जारी है।

सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर आसपास के जिलों के सभी अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

हेल्पलाइन नंबर 
पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के हादसे के फलस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।
लखनऊ – 8957409292
गोंडा- 8957400965
सीवान – 9026624251
छपरा – 8303979217
देवरिया सदर- 8303098950

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें