Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

राघव चड्ढा की पहल से एयरपोर्ट पर सस्ता खाना, परिणीति चोपड़ा ने की तारीफ…

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपने पति और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की तारीफ की, जो एयरपोर्ट पर महंगे खाने की समस्या को लेकर संसद में उठाए गए मुद्दे को सुलझाने में कामयाब हुए हैं। परिणीति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर करते हुए राघव को ‘सच्चा नेता’ बताया।

- Advertisement -

परिणीति ने कहा, “मैं आप पर काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। आप असल मुद्दों को ठीक करने में सक्षम हैं। एयरपोर्ट पर महंगे खाने की समस्या को आपने उठाया और अब चीजें बदल रही हैं।”

दरअसल, राघव चड्ढा ने दिसंबर 2024 के शीतकालीन सत्र के दौरान एयरपोर्ट पर महंगे खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की थी। उन्होंने यह मुद्दा संसद में उठाते हुए यात्रियों से अत्यधिक दाम वसूलने की समस्या पर ध्यान आकर्षित किया। इस पहल का असर अब दिखने लगा है, और हाल ही में कोलकाता एयरपोर्ट पर ‘उड़ान यात्री कैफे’ की शुरुआत की गई है, जहां सस्ते दामों पर खाने-पीने की चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं।

कोलकाता एयरपोर्ट पर सस्ता खाना
कोलकाता एयरपोर्ट पर स्थित इस नए कैफे में यात्रियों के लिए सस्ती दरों पर चाय, समोसा, कॉफी, पानी की बोतल जैसे खाद्य पदार्थ उपलब्ध हैं। जहां एक ओर चाय और पानी की बोतल केवल 10 रुपये में मिल रही है, वहीं समोसा और कॉफी की कीमत भी महज 20 रुपये है।

एविएशन मंत्री ने भी की पहल की सराहना
इस पहल की सराहना करते हुए केंद्रीय एविएशन मंत्री राम मनोहर नायडू किंजरापू ने सोशल मीडिया पर लिखा, “जब से मैंने पदभार संभाला है, मेरा उद्देश्य हवाई यात्रा को आम आदमी के लिए सुगम बनाना रहा है। अब कोलकाता एयरपोर्ट पर सस्ते दामों पर खाने-पीने की चीजें उपलब्ध हो रही हैं।”

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें