Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सीमा हैदर पर दर्ज ठगी का मुकदमा, हिन्दू व्यक्ति को लगाया लाखों रुपए का चूना !

सीमा हैदर (Seema Haider) को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। सीमा हैदर ने ग्रेटर नोएडा में अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति के लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, सीमा हैदर ने अपनी सहेलियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति को लाखों रुपए का चूना लगा दिया है। सीमा ने औद्योगिक प्लाट बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 4 लोगों ने 26 लाख रुपये हड़प लिए हैं। बता दें कि, मामले में पीड़ित व्यक्ति ने बीटा-2 कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करवाया है।

- Advertisement -

इन लोगों पर दर्ज हुई FIR

मिली जानकारी के अनुसार, थाना बीटा-2 के SHO ने बताया कि, एसएस वर्मा निवासी बीटा-2 की शिकायत पर सीमा हैदर, रूबी, सुनैना मगन और अभिषेक चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का आरोप है कि, इन लोगों का सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में Uttar Pradesh State Industrial Development Corporation (UPSIDC) का एक औद्योगिक प्लॉट है। ना जमा करने की फलस्वरुप UPSIDC ने कैंसिल कर दिया था।

सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने उनसे कहा कि, आप पेनल्टी जमा कर उस प्लॉट को रिस्टोर करा लो। उसके बाद हम आपको प्लॉट बेच देंगे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि, रिस्टोर कराने के बाद आरोपी प्लॉट नहीं दे रहे हैं। जबकि प्लॉट के एवज में लाखों रुपए ऐंठे गए हैं। हालांकि ये पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने नहीं बल्कि गौतमबुध नगर की निवासी सीमा हैदर नाम की महिला ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 क्षेत्र निवासी सीमा हैदर समेत सभी आरोपियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें