Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Ayodhya: शबरी के बेर लेकर अयोध्या पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ,मंत्रिमंडल भी करेगा दर्शन !

Chhattisgarh Cabinet Ram Mandir Visit: छत्तीसगढ़ का पूरा मंत्रिमंडल आज (13 जुलाई) शाम अयोध्या जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, भांचा राम के दर्शन करने हम जा रहे हैं। मुख्यमंत्री इस मौके पर माता शबरी की धरती कहे जाने वाले शिवरीनारायण से बेर फल की टोकरी भी उपहार के रूप में लेकर जा रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री साय विष्णु भोग चावल, कोसा वस्त्र, कारी लड्डू, अनरसा और सीताफल के साथ बाकी सामग्री भी रामलला को भेंट करेंगे।

- Advertisement -

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगे कहा छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की नगरी है, भगवान राम का ननिहाल है, भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या जाना का अवसर मिला है ,भगवान राम लला से यही प्रार्थना हैं छत्तीसगढ़ हमेशा खुशहाल रहे, प्रभु श्रीराम का छत्तीसगढ़ के जनजातीय लोगों से गहरा स्नेह है, क्योंकि माता शबरी के जूठे बेर की कहानी रामायण की सबसे दिल को छू लेने वाली कहानी कहानियों में से एक है।

 

 

हम लोग मामा गांव से आए हैं, भगवान राम अपने वनवास का अधिकांश समय छत्तीसगढ़ में बिताया था, हम लोगों का सौभाग्य है की शबरी धाम भी वही है जहां भगवान राम शबरी के जूठे बेर खाए थे, हम छत्तीसगढ़ से बेर भी लाए हैं प्रसाद चढ़ाने के लिए, छत्तीसगढ़ का जल भी लाए हैं, छत्तीसगढ़ का सुगंधित चावल भी लाए हैं और कई तरह का प्रसाद लाए हैं जो भगवान राम लला को अर्पित करेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें