Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

देवरिया मामले में मुख्यमंत्री हुए सख्त , एसडीएम , सीओ, कोतवाल , हल्का प्रभारी सहित कई निलंबित , रिटायर कर्मचारियों पर भी कार्यवाही !

लखनऊ। देवरिया जनपद में हुए हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अत्यंत गंभीरता से लिया है। गुरुवार को घटना की गहन समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषी कोई भी हो, हर एक पर कार्रवाई की जाएगी। सरकार की गोपनीय रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। शासन की रिपोर्ट में जनपद देवरिया की तहसील एवं थाना रूद्रपुर स्थित ग्राम फतेहपुर में घटित घटना के संबंध में दोषी कर्मचारी/अधिकारी की घोर लापरवाही एवं कर्तव्यपालन में शिथिलता संज्ञान में आयी है।

- Advertisement -

दोषी कोई भी हो, हर एक पर एक्शन किया जाएगा- CM योगी

उक्त विवाद के संबंध में स्व.सत्य प्रकाश दुबे द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा के संबंध में आईजीआरएस के अंतर्गत अनेक शिकायतें मुख्यमंत्री संदर्भ के रूप में आनलाइन पुलिस विभाग/राजस्व विभाग को भेजी गई थीं एवं दोनो विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा गम्भीरतापूर्व संज्ञान लेकर निस्तारण नहीं कराया गया। ऐसे में CM योगी आदित्यनाथ ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के विभिन्न अफसरों व कर्मचारियों के विरूद्ध निम्न विवरण के अनुसार कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

CM योगी के क्या हैं निर्देश ?

वर्तमान उप-जिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ एवं क्षेत्राधिकारी (jurisdictional officer) रुद्रपुर जिलाजीत को तत्काल निलंबित किया जाए। पूर्व में उप-जिलाधिकारी रहे राम विलास, ओम प्रकाश, ध्रुव शुक्ला एवं संजीव कुमार उपाध्याय के विरुद्ध विभागीय एक्शन किया जाए। भूतपूर्व तहसीलदार वंशराज राम एवं सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक रामानन्द पाल के विरुद्ध विभागीय एक्शन शुरू करें। अभय राज (वर्तमान में निलंबित तहसीलदार) को अतिरिक्त आरोप पत्र जारी किया जाए।

रामाश्रय उस समय के तहसीलदार, वर्तमान tahsildar जनपद Balrampur को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही संस्थित की जाए तथा केशव कुमार तहसीलदार रूद्रपुर को निलंबित करते हुए विभागीय एक्शन किया जाए। विशाल नाथ यादव (राजस्व निरीक्षक), राजनन्दनी यादव (स्थानीय लेखपाल), अखिलेश (लेखपाल) को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही की जाए। हेड कॉन्स्टेबल राजेश प्रताप सिंह, सिपाही अवनीश चौहान, हल्का प्रभारी / उपनिरीक्षक जय प्रकाश दुबे व प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह को निलंबित कर विभागीय एक्शन शुरू किया जाए।

पूर्व में आईजीआरएस के संदर्भों में निस्तारण में लापरवाही के लिये उत्तरदायी पाए गए का. कैलाश पटेल, सिपाही राम प्रताप कन्नौजिया, सुभाष यादव एवं उ.नि. सुनील कुमार, पूर्व प्रभारी निरीक्षक, रूद्रपुर को निलंबित किया जाए तथा उस समय के क्षेत्राधिकारी, रूद्रपुर दिनेश कुमार सिंह यादव के विरुद्ध विभागीय एक्शन प्रारंभ किया जाए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें