Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

ट्रंप के टैरिफ के जवाब में चीन का बड़ा कूटनीतिक कदम, राष्ट्रपति शी जिनपिंग करेंगे दक्षिण-पूर्व एशिया के तीन देशों का दौरा

अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक मिशन पर निकलने वाले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर 145% टैरिफ लगाए जाने के बाद शी जिनपिंग पहली बार विदेश दौरे पर जा रहे हैं। 14 से 18 अप्रैल तक चलने वाले इस दौरे में वे दक्षिण-पूर्व एशिया के तीन प्रमुख देशों—वियतनाम, मलेशिया और कंबोडिया—की यात्रा करेंगे।

- Advertisement -

इस दौरे का मकसद इन देशों के साथ आर्थिक और रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करना है। यह तीनों देश ASEAN (आसियान) के सदस्य हैं, जिसके साथ चीन का व्यापार पिछले वर्ष 962 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक रहा।

मलेशिया के साथ चीन के संबंध परंपरागत रूप से मजबूत रहे हैं। चीन, मलेशिया का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और दोनों देशों के बीच कई इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट चल रहे हैं। हालांकि, दक्षिण चीन सागर में दोनों के बीच मतभेद भी सामने आए हैं।

वियतनाम के साथ चीन के संबंध ऐतिहासिक रूप से जटिल रहे हैं। 1979 के युद्ध और दक्षिण चीन सागर विवाद के चलते दोनों देशों में कई बार तनाव उत्पन्न हुआ है, लेकिन व्यापारिक रिश्ते मजबूत हैं। चीन, वियतनाम का सबसे बड़ा आयात स्रोत बना हुआ है।

कंबोडिया चीन का घनिष्ठ सहयोगी रहा है। कंबोडिया न केवल अंतरराष्ट्रीय मंचों पर चीन का समर्थन करता है, बल्कि चीन के निवेश के लिए भी यह एक बड़ा केंद्र बन चुका है।

यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब चीन, अमेरिका के टैरिफ के जवाब में क्षेत्रीय साझेदारियों को मजबूती देने में जुटा है। शी जिनपिंग का यह कदम चीन की दक्षिण-पूर्व एशिया में पकड़ को और मजबूत कर सकता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें