Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कांग्रेस की अहम मीटिंग में Candy Crush खेलते दिखे CM बघेल, बीजेपी ने कसा तंज !

भारतीय जनता पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर CM बघेल से संबंधित एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में CM बघेल Candy Crush खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। बीजेपी ने दावा किया कि कांग्रेस की एक अहम मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री बघेल कैंडी क्रस खेल रहे थे। बीजेपी के अमित मालवीय ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर पर एक तस्वीर साझा की। जिसमें दावा किया कि कांगेस की उम्मीदवारों के चयन के लिए बुलाई गयी मीटिंग में CM बघेल गेम खेल रहे थे। जिसे लेकर भूपेश बघेल ने बीजेपी को जवाब दिया है। उन्होंने स्वीकार किया कि वो कैंडी क्रस खेल रहे थे। उन्होंने इसे अपना पसंदीदा गेम बताया। उन्होंने यह भी साफ किया कि यह तस्वीर मीटिंग शुरू होने से पहले की है।

- Advertisement -

दरअसल, भाजपा के IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक तस्वीर साझा की। अमित मालवीय ने दावा किया कि कांग्रेस की एक अहम् मेइयिंग के दौरान CM बघेल गेम खेल रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यह मीटिंग उम्मीदवारों के चयन के लिए बुलाई गयी थी। मालवीय ने लिखा, ‘छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी निश्चिन्त हैं। उन्हें पता है कि कितनी भी माथा-पच्ची कर लें सरकार तो नहीं आनी है। शायद इसीलिए कांग्रेस प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने CANDY CRUSH खेलना उचित समझा।’

छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करेंगे, किसे देंगे आशीर्वाद !

वहीं इस पुरे मामले पर भूपेश बघेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘पहले भाजपा को ऐतराज था कि मै गेड़ी क्यों चढ़ता हूँ, भौंरा क्यों चलाता हूँ, गिल्ली-डंडा क्यों खेलता हूँ, प्रदेश में छतीसगढ़ियाँ ओलंपिक क्यों हो रहे हैं ? कल एक बैठक से पहले फोटो मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रस खेल रहा हूँ। अब भाजपा को उस पर भी ऐतराज है। दरअसल उनको मेरे होने पर ही ऐतराज है। पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करते हैं कि कौन आएगा, कौन नहीं।’ उन्होंने आगे कहा कि कैंडी क्रस मेरा फेवरेट गेम है। ठीक-ठाक लेवल पार कर लिया है, वो भी जारी रहेगा। बाकी छत्तीगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है।

12 अक्टूबर को होगा कांग्रेस के उम्मीदवारों का ऐलान।

छतीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक गलियारों में गहमागहमी तेज है। जहां एक तरफ कोंग्रेस अपने पिछले कामों का दम भरते हुए जीत की तैयारी में है। तो वहीं दूसरी तरह भाजपा एक बार फिर यहां सरकार बनाने के लिए पूरा दमखम लगा रही है। मंगलवार को कांग्रेस की ओर से कहा गया कि पार्टी की सेंटर इलेक्शन कमिटी 12 अक्टूबर को मीटिंग बुलाएगी। जिसमें उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया का अंतिम निर्णय लिया जाएगा। वहीं भाजपा दो लिस्ट जारी करके 90 सीटों में 85 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होने हैं जोकि 7 और 12 नवंबर को होंगे।

 

 

 

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें