Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यति नरसिंहानंद मामले में योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा- अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य लेकिन…

यूपी के गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि के विवादित बयान पर अभी भी रार मचा हुआ है। इस बीच इस बयान को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बड़ा बयान दिया है। योगी ने दो टूक कहा कि किसी भी तरह की अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है लेकिन इसे लेकर प्रदेश में अराजकता पैदा की जाए इसे भी मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा।

- Advertisement -

 

बता दें कि यति नरसिंहानंद ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर एक विवादित बयान दिया था। इस बयान के बाद से ही मुस्लिम संगठनों ने उनके खिलाफ हल्ला बोल दिया था। संगठनों ने उन्हें गिरफ्तार करने और उन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इसके साथ ही मंदिर को चारों तरफ से घेर लिया। कई जगह प्रदर्शन को हिंसक होता देख पुलिस को कठोर ऐक्शन लेना पड़ा।

 

अब इस मामले में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘किसी भी जाति, मत-मजहब अथवा संप्रदाय से जुड़े हुए ईष्ट देवी-देवता, महापुरुषों अथवा साधु-संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’

 

कोई अराजकता फैलाएगा तो बर्दाश्त नहीं करेंगे

इसके साथ ही अराजक तत्वों को भी सीएम ने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, यह ठीक है कि अगर कोई आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा तो हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। कोई किसी भी मजहब को लेकर गलत टिप्पणी करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। लेकिन यह भी उतना ही सच है कि अगर कोई इन बातों को लेकर विरोध के नाम पर तोड़फोड़ करेगा, अराजकता फैलाएगा, आगजनी करेगा तो वह भी स्वीकार नहीं होगा। ऐसे लोगों के साथ भी सख्ती से हम निपटेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें