Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

संभल में जामा मस्जिद के ASI सर्वे पर CM योगी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- “हमारे यहां शुभ कार्यों में देरी नहीं होती”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ स्पेशल शो ‘प्रणाम इंडिया’ में संभल में जामा मस्जिद के ASI सर्वे को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया। सीएम ने कहा कि “हमारे यहां शुभ कार्यों में लेट नहीं होता है।” उन्होंने यह भी कहा कि एक बार शुभ मुहूर्त निकल चुका होता है तो बार-बार उसे देखवाने की जरूरत नहीं पड़ती, और सभी कार्य आगे बढ़ते रहते हैं।

- Advertisement -

संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को लेकर सीएम योगी ने विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पौराणिक बावड़ी, कुएं, और प्राचीन किले वहां पाए गए हैं, जिनका उल्लेख आइन-ए-अकबरी में भी किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मीर बाकी ने सन 1526 में श्रीविष्णु के मंदिर को तोड़कर मस्जिद का निर्माण किया था, जिसे आज जामा मस्जिद के नाम से जाना जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल में जिन मुसलमानों के पूर्वजों ने इस्लाम धर्म अपनाया था, वे भी मंदिर के पुनर्निर्माण के पक्ष में हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि समस्या उन नेताओं के साथ है जो मुसलमानों को अपना वोट बैंक मानते हैं और इस मुद्दे पर असहमति पैदा करते हैं।

योगी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि “हमारे लिए धर्म की जीत सुनिश्चित है” और यह सब लोकतांत्रिक मूल्यों और भारतीय संवैधानिक व्यवस्था के तहत होगा। उन्होंने देशवासियों से दरियादिली दिखाने की अपील भी की।

Also Read: Earthquake: उत्तरकाशी में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, 48 घंटे में छह बार कांपी धरती, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी !

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें