Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

CM Yogi Will Review: 6 दिसंबर पर कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे सीएम योगी, प्रदेश भर में सतर्कता बढ़ाई गई

CM Yogi Will Review: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल शाम 7 बजे प्रदेश में कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बैठक किया। इस बैठक में प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी, कप्तान, एडीजी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। आगामी 6 दिसंबर को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए जाएंगे।

- Advertisement -

संभल में हाल ही में हुई हिंसा के बाद से सरकार विपक्ष के निशाने पर है, जिसके चलते प्रशासन ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए व्यापक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। मुख्यमंत्री की यह बैठक इस संदर्भ में बेहद अहम मानी जा रही है।

अन्य विभागों की भी होगी समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी इस बैठक में कानून-व्यवस्था के साथ-साथ अन्य विभागों की समीक्षा भी करेंगे। इसमें नगर आयुक्त, सीएमओ, अधीक्षण अभियंता, जिला पंचायती राज अधिकारी और पालिका के अधिशासी अधिकारी भी शामिल होंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता और कुशलता से कार्य करें।

6 दिसंबर पर विशेष तैयारी

6 दिसंबर को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। संवेदनशील जिलों में विशेष निगरानी रखने और अतिरिक्त बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।

बैठक के दौरान इन बिंदुओं पर चर्चा होगी:

– जिलों में कानून-व्यवस्था की स्थिति
– संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान
– अतिरिक्त बल की तैनाती
– नागरिक सुविधाओं और अन्य प्रशासनिक मुद्दों की समीक्षा

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें