Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

माघ पूर्णिमा स्नान पर सीएम योगी की अलर्ट निगरानी, महाकुंभ में 2 करोड़ श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

प्रयागराज: माघ पूर्णिमा के मौके पर महाकुंभ में विशेष स्नान हो रहा है, जहां लाखों श्रद्धालु संगम तट पर पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। इस अवसर पर करीब 2 करोड़ लोगों के स्नान करने की संभावना है, जिनमें से एक दिन पहले मंगलवार को डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। महाकुंभ के इस विशेष स्नान के दौरान कल्पवासियों का व्रत भी समाप्त हो रहा है, जिनका एक महीने का तपस्या यथासम्भव संपूर्ण हो रहा है।

- Advertisement -

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माघ पूर्णिमा के स्नान के दिन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। वह सुबह 4 बजे से मुख्यमंत्री आवास स्थित वॉर रूम से महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सीसीटीवी के माध्यम से श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ पर ध्यान रखा जा रहा है। प्रशासन ने रास्तों पर जाम की समस्या से बचने के लिए जरूरी इंतजाम किए हैं।

सीएम योगी की पहल पर, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक सहायक एप लॉन्च किया गया है, जो महाकुंभ की पूरी जानकारी उपलब्ध कराएगा। इस एप के माध्यम से श्रद्धालु स्नान घाटों, रास्तों, और परिवहन व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

संगम क्षेत्र के प्रशासन ने माघी पूर्णिमा के लिए सभी इंतजाम पुख्ता किए हैं। घाटों पर अत्यधिक भीड़ न बढ़ने के लिए निगरानी की जा रही है और मेला क्षेत्र में जगह-जगह मचान बनाए गए हैं। मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने कहा, “यह स्नान कल दिनभर चलेगा और श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।” महाकुंभ में इस समय श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर शासन और प्रशासन दोनों ही सजग हैं।

Also Read: स्नो मून 2025: आज रात आसमान में दिखेगा अद्भुत दूधिया चाँद, भारत में भी होगा इसका नजारा

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें