Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सीएम योगी का बयान- “सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म, राम मंदिर है राष्ट्रीय मंंदिर” !

देश में प‍िछले कुछ द‍िनों से सनातन धर्म पर छ‍िड़ी बहस के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- “सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है। व्‍यक्‍तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर हम राष्ट्रीय धर्म से जुड़ते हैं। हमारा देश सुरक्ष‍ित हो।” 

- Advertisement -

 

सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर अब घमासान भी शुरू हो गया है। विपक्ष ने कड़ा हमला बोला है। दरअसल, सीएम योगी ने अपने बयान में कहा था, हमारा सनातन धर्म भारत का “राष्ट्रीय धर्म” है। अयोध्या में बन रहा राम मंदिर “राष्ट्रीय मंदिर” है।

 

सीएम योगी ने आगे कहा, यदि हम राष्ट्रीय धर्म से जुड़ते हैं तो देश सुरक्षित होगा। हमारे धर्म स्थलों को तोड़ा जाता है तो उनका फिर से पुनर्निर्माण भी होता है। अयोध्या में 500 साल बाद राम मंदिर बन रहा है। 1 जनवरी 2024 में राम मंदिर (द‍िव्‍य और भव्य) बनकर तैयार हो जाएगा।

 

इतना ही नहीं सीएम योगी ने यह भी कहा क‍ि क‍िसी काल खंड में अगर हमारे धर्म स्थलों को अपवित्र किया गया है, तो उनकी पुनर्स्थापना का एक अभियान चले। इस अभियान का क्रम, अयोध्या में 500 सालों के बाद प्रधानमंत्री मोदी की कोशिश से भगवान राम के भव्य मंदिर का काम पूरा होने जा रहा है।

बयान पर विपक्ष ने किया पलटवार

अब योगी के इस बयान पर विपक्ष हमलावर है। कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, ‘सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है। इसका मतलब है कि सिख धर्म, जैन धर्म, बौद्ध धर्म, ईसाई धर्म और इस्लाम जैसे अन्य धर्म समाप्त हो गए हैं।’

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें