Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष गहराया, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी, दूतावास के संपर्क में रहें

ईरान और इजराइल के बीच युद्ध किसी भी समय छिड़ सकता है। ईरान के हमले के बाद इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कसम खाई है कि वे बदला लेकर रहेंगे। उसके बाद से ही माना जा रहा है कि इजराइल किसी भी समय ईरान पर धावा बोल सकता है। इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरान में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है। साथ ही कहा है कि वे तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें और किसी भी मुश्किल परिस्थिति के लिए तैयार रहें।

- Advertisement -

दरअसल, लेबनान के साथ इजराइल के जारी संघर्ष के बीच ईरान ने गलती कर दी है। ईरान ने इजराइल पर अटैक कर दिया और अब उसका जवाब मिलना तय है। इजराइल किसी भी समय ईरान पर हवाई हमला कर सकता है। इस अंदेशे को देखते हुए ईरान ने फिलहाल अपने एयर स्पेस को बंद कर दिया है।

 

चीन भी अपने नागरिकों के संपर्क में 

चीन ने लेबनान में फंसे अपनी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। दुनियाभर की नजर अब ईरान-इजराइल युद्ध पर है। भारत भी अपने नागरिकों को वापस लाने की पूरी तैयारी में है। इंतजार सिर्फ इस बात का है कि यह युद्ध होगा या फिर टल सकता है। अगर यह युद्ध होता है तो फिर मिडिल ईस्ट में तबाही ही तबाही होगी।

 

अमेरिका ब्रिटेन इजराइल के साथ 

इस तबाही के पीछे कारण यह है कि अमेरिका और ब्रिटेन ने साफ कर दिया है कि इस युद्ध में इजराइल के साथ खड़े हैं. फ्रांस भी निश्चित तौर पर इजराइल का ही साथ देगा। अगर ऐसा हुआ तो फिर तबाही मचेगी और बड़ी तबाही होगी। दुनिया के लिए तो यही अच्छा रहेगा कि किसी भी तरह से यह लड़ाई टल जाए। हालांकि टलना अब मुश्किल है क्योंकि नेतन्याहू ने कसम खा ली है।

यह भी पढ़ें: इजराइल-ईरान भिड़े तो भारत का त्योहार होगा खराब

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें