Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बीजेपी के 9 साल पूरे होने पर ,कांग्रेस ने किया 9 सवाल – कांग्रेस नेता जयराम रमेश

आज यानि 26 मई को मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से बीजेपी से 9 सवाल पूछे हैं। कांग्रेस की ओर से अडाणी, किसानों की आय दोगुनी, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर सवाल पूछे गए हैं। कांग्रेस की ओर से ‘9 साल, 9 सवाल’ पर बुकलेट भी जारी किया गया है।

- Advertisement -

 

कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 9 सवाल पूछना चाहती है।

 

कांग्रेस की ओर से कहा गया कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान और बाद में लगातार ये 9 सवाल उठाए लेकिन आज तक कोई जवाब नहीं मिला। कांग्रेस पार्टी आज PM मोदी से 9 सवाल पूछ रही है। हम चाहते हैं कि इन सवालों पर PM मोदी चुप्पी तोड़ें। लेकिन बीजेपी के तरफ से इस पर कोई जबाव नहीं आया है !

 

1- अर्थव्यवस्था- ऐसा क्यों है कि देश में महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही है? क्यों अमीर और अमीर हुए हैं और गरीब और गरीब? सार्वजनिक संपत्तियों को मोदी के मित्रों को क्यों बेचा जा रहा है? बेरोजगारी चरन पर हैं!

 

2- कृषि और किसान की आय दोगुनी क्यों नहीं किया गया ?’ MSP की गारंटी क्यों नहीं दी गई ?

 

3- भ्रष्टाचार / मित्रवाद- ऐसा क्यों है कि अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए LIC और SBI में जमा जनता के खून पसीने की कमाई को दांव पर लगा दिया ? भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करने वाले प्रधानमंत्री इसपर जवाब क्यों नहीं देते कि अड़ानी की फर्जी कंपनियों में 20 हजार करोड़ किसके हैं ? सरकार इस पर जबाव क्यों नहीं देती !

 

4- चीन और राष्ट्रीय सुरक्षा- चीन को सबक सीखने की बात करने वाले प्रधानमंत्री ने उसे 2020 में क्लीन चिट दे दी, जबकि वह आज भी हमारी जमीन पर कब्जा करके बैठा है ?

 

5- सामाजिक सद्भाव- ऐसा क्यों है कि चुनावी फायदे के लिए जानबूझकर बंटवारे की राजनीति को हवा दी जा रही है और हिन्दू, मुस्लिम कर समाज में डर का माहौल बनाया जा रहा है ? क्या यह एक तरह से देश तोड़ने जैसा नहीं है ?

 

6- सामाजिक न्याय- महिलाओं, दलितों, SC, ST, OBC और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर प्रधानमंत्री चुप रहते हैं ? वह जाति जनगणना की मांग को क्यों नजरअंदाज कर रहे हैं? जब सभी राज्यो ने जातीय जनगणना के लिए तैयार है तो बीजेपी इस बात पर क्यों चुप है ?

 

7- लोकतांत्रिक संस्थाएं- ऐसा क्यों है कि विपक्षी दलों और नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है क्या विपक्षी दलों के नेताओ को जनता ने नहीं चुना है ? पिछले 9 सालों में संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं को क्यों कमजोर किया गया ? क्यों बीजेपी संविधान से इतर जाकर काम करती है !

 

8- जनकल्याण की योजनाएं- ऐसा क्यों है कि बजट में कटौती करके मनरेगा जैसी जन कल्याण की योजनाओं को कमजोर किया गया ? गरीब, आदिवासी एवं जरूरतमंदों के सपनों को क्यों कुचला जा रहा है? जो भी योजनाए लागु होती है उसका लाभ आम आदमी तक क्यों नहीं पहुँचती है !

 

 

9- कोरोना मिसमैनेजमेंट- कोरोना के कारण 40 लाख लोगों की मौत के बाद उनके परिवारों को मुआवजा देने से मना कर दिया गया ? क्यों अचानक लॉकडाउन करके लाखों कामगार साथियों को घर जाने के लिए मजबूर किया गया और उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया ? क्या इसके लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है ?

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें