Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अंतरंग बातें फिर ब्लैकमेल: सैलरी देते रहो, नहीं तो जेल भिजवाऊंगी, लखनऊ की लड़की की धमकी पर सिपाही ने दी जान

अंतरंग बातें और फिर ब्लैकमेलिंग के खतरनाक खेल ने एक और शख्स की जान ले ली है। शाहजहांपुर के अल्हागंज थाने में तैनात रहे सिपाही केशव कुमार ने अपनी जान दे दी है। बताया जा रहा है कि लखनऊ की अपर्णा नाम की युवती से इंस्टाग्राम पर उनकी दोस्ती हुई थी। कुछ दिन बाद दोनों में अंतरंग बातें भी होने लगीं। लेकिन यहीं पर इस युवती ने सिपाही केशव को हनीट्रैप में फंसा लिया।

- Advertisement -

 

युवती अब केशव पर हर महीने मिलने वाली तनख्वाह उस पर लुटाने का दबाव बनाने लगी। युवती ने कहा कि अगर वह  नहीं देगा तो फिर वह उसे जेल भिजवा देगी। समाज में बदनामी के डर से केशव ने बाईपास स्थित किराये के कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी अब केशव के पिता रामकुमार ने युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मेरठ जिले के थाना खरखौदा के मोहल्ला अंबेडकरनगर निवासी किराना व्यापारी रामकुमार का पुत्र 23 वर्षीय केशव अल्हागंज थाने में सिपाही था। 2021 में आरक्षी के पद पर नियुक्त होने के बाद उसकी अल्हागंज थाने में पहली पोस्टिंग थी।

 

शव के पिता रामकुमार ने अल्हागंज थाने पहुंचकर लखनऊ उत्तरी कमिश्नरेट निवासी अपर्णा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज कराया है। रामकुमार ने रिपोर्ट में कहा है कि केशव का संपर्क इंस्टाग्राम के जरिये अपर्णा से हुआ था। फिर दोनों बातचीत करने लगे।

 

जेल भिजवाने और नौकरी छुड़वाने की धमकी देती थी

अब अपर्णा बेटे को ब्लैकमेल कर रही थी। केशव से तनख्वाह मांगती थी। न देने पर जेल भिजवाने और नौकरी छुड़वाने की धमकी देती थी। इसके चलते केशव तनाव में रहने लगा था। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर ही केशव ने फंदे से लटककर जान दे दी। एसपी देहात संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया, पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। मामले की जांच कर नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें