Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

SP आवास पर तैनात सिपाही ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस !

बलरामपुर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बलरामपुर में पुल‍िस अधीक्षक आवास (Superintendent of Police Residence in Balrampur) पर तैनात लखनऊ न‍िवासी एक स‍िपाही ने सोमवार की रात को खुद को गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हाहाकार मच गया।

- Advertisement -

आनन-फानन में अध‍िकारी भी मौके पर पहुंच गए। सिपाही के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं परिजनों को भी इस घटना की जानकारी दी गई है। बेटे की मौत की खबर सुनते ही पूरे घर में कोहराम मच गया।

सिपाही ने सरकारी असलहे से खुद को मारी गोली

यह हादसा सुनते भी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है, लखनऊ के गोमतीनगर निवासी अभिषेक यादव साल 2020 बैच के आरक्षी हैं। सोमवार की रात 12 से तीन बजे के बीच उनकी ड्यूटी एसपी आवास पर संतरी के लिए लगाई गई थी।वह पुलिस लाइन में तैनात थे। सिपाही ने देर रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।

 

एसपी बलरामपुर के पुलिस अधिकारी केशव कुमार का कहना है कि, इस मामले की जांच-पड़ताल जारी है। उन्होंने कहा- लखनऊ के गोमतीनगर निवासी अभिषेक यादव रात में वह नियत समय पर ड्यूटी पर तैनात थे, इसके बाद उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें