Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Coromandel Train Accident: जानें पिछले 10 साल में हुए प्रमुख रेल हादसों के बारे में !

Coromandel Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून) शाम बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यहां कोलकाता के पास शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल स्टेशन जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी के टकराने से पटरी से उतर गई, इस हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत हो गई है और 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.घायलों का इलाज कराया जा रहा है ! अब बालासोर में 15 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया.

- Advertisement -

 

 

पुलिस मृत शरीरों का पोस्टमार्टम करने के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है और उनके परिजनों को पहचान पत्र दिखाने पर उनकी बॉडी को अंतिम सरकार के लिए सौंप दे रही है. ट्रेन हादसे की वजह से राज्य में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है.

 

आइए आप को बताते हैं पिछले 10 साल में हुए प्रमुख रेल हादसों के बारे में

 

वर्ष 2011: सात जुलाई 2011 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में छपरा-मथुरा एक्सप्रेस की एक बस से टक्कर हो गई थी। इस घटना में 69 लोगों की जान चली गई थी, जबकि कई अन्य घायल भी हुए थे। यह हादसा देर रात 1.55 बजे हुआ था। बताया जाता है कि ट्रेन काफी तेज गति पर थी और क्रॉसिंग पर बस से टकराने के बाद उसे आधा किलोमीटर तक घसीटती चली गई।

 

 

वर्ष 2012: 22 मई को हुए रेल हादसे में एक मालगाड़ी और हुबली-बैंगलोर हम्पी एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश के करीब टकरा गई थी। जिनमें ट्रेन के चार डिब्बों पटरी से उतरने और उनमें से एक में आग लगने के कारण लगभग 25 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 43 घायल हो गए थे।

 

 

वर्ष 2014: 26 मई को उत्तर प्रदेश के ‘संत कबीर नगर’ इलाके में गोरखपुर जा रही ‘गोरखधाम एक्सप्रेस’ खलीलाबाद स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिससे हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी.और 50 से ज्यादा घायल हो गए थे।

 

वर्ष 2016; 20 नवंबर को ‘इंदौर-पटना एक्सप्रेस’ 19321 के 14 कोच उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से 100 किमी दूर ‘पुखरायां’ के करीब ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए थे, इस हादसे में 150 यात्रियों की मौत हो गई थी.और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

 

वर्ष 2017: 23 अगस्त को दिल्ली की तरफ आ रही ‘कैफियत एक्सप्रेस’ के नौ डिब्बे उत्तर प्रदेश के औरैया के पास पटरी से उतर गए, जिससे करीब 70 लोग घायल हो गए थे।

 

 

वर्ष 2017: 18 अगस्त को पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पटरी से उतर गई थी, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 60 अन्य घायल हो गए थे।

 

 

वर्ष 2022: 13 जनवरी को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के करीब 12 डिब्बे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार क्षेत्र में पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 36 अन्य घायल हो गए थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें