Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

चीन में कोरोना ने मचाया हड़कंप, अंतिम संस्कार के लिए लग रही लाइनें नियंत्रण के बाहर मौत का आंकड़ा !

चीन (China) समेत अन्य देशो में कोरोना फिर से कहर बनकर टूट रहा है। नवंबर की शुरुआत से वैश्विक स्तर पर कोरोना के मामलों में एकाएक उछाल आया है। अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं और मृतकों की संख्या फिर से रिकॉर्ड तोड़ रही है। अमेरिका और जापान (America and Japan) में कोरोना के नए मामले सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं। आलम यह है कि यहां नए साल तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया गया है। इतना ही नहीं लोगों से जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की गई है। लेकिन भारत के लिए अभी राहत की बात है कि यहां पर कोरोना के मामले में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि सरकार ने कहा है कोरोना को लेकर कोई ढील नहीं दी जाएगी।

- Advertisement -

10 लाख से ज्यादा मौतों की आशंका

चीन की बात करें तो यहां जीरो कोविड पॉलिसी में ढील देते ही लाखों लोगों के कोरोना संक्रमित होने और लाखों की मौतें होने की आशंका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने और अंत्येष्टि के लिए इंतजार करना पड़ रहा है, क्योंकि मरीजों व मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

  • अगले तीन माह में चीन में तीन कोरोना लहरों का खतरा है।
  • 10 लाख से ज्यादा मौतों की आशंका जताई गई है।
  • इससे दुनिया भर में चिंता जताई जाने लगी है।

मुख्य बिंदु

  • देश भर में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।
  • महामारी विशेषज्ञ एरिक फेगल-डिंग ने वीडियो साझा कर चेताया है कि चीन में कोरोना की स्थिति बिगड़ रही है।
  • नवंबर मध्य तक 11 मौतों की आधिकारिक सूचना दी गई है, जबकि रोज 10,000 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे थे।
  • उधर, अंत्येष्टि स्थलों व अस्पतालों के वीडियो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।
  • सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि चीन के अस्पताल कोरोना मरीजों से भरे पड़े हैं।
  • मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन कोरोना के आंकड़ों को लगातार छिपा रहा है।
  • अस्पतालों के शव घरों के कर्मचारियों की अतिरिक्त तैनाती कराना पड़ी है।
  • क्योंकि कोविड से मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • दक्षिण कोरिया ने पिछले सप्ताह 450,000 से अधिक ताजा मामले दर्ज किए गए थे।
  • हांगकांग और ताइवान जैसे देशों में एक लाख नए मामलों की सूचना मिली है।
  • वहीं दूसरी तरफ एशिया, यूरोप सहित कई देशों में कोरोना के मामले में भारी उछाल देखा गया है।
  • जापान में कोरोना के मामलों में सबसे अधिक उछाल देखा गया है।
  • बीते सात दिनों में यहां 10 लाख से भी ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।
  • इसके अलावा ब्राजील, जर्मनी में भी मामले बढ़ रहे हैं।
  • दो नवंबर को वैश्विक मामले 3.3 लाख थे।
  • इसके बाद से यह लगातार बढ़ रहे हैं।
  • 18 दिसंबर को यह आंकड़ा 55 प्रतिशत बढ़कर 5.1 लाख पहुंच गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें