Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भारत में मार्च 2020 के बाद कोरोना के सबसे कम मामले आए सामने, सक्रिय केस भी हुए कम

कोरोना को लेकर भारत के लिए अच्छी खबर है। कोरोना के केस में अपने देश में काफी कम हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में मार्च 2020 के बाद से अब तक का सबसे कम मामला सामने आया है। इतना ही नहीं सक्रिय मामलों की संख्या भी तेजी से घटी है।

- Advertisement -

 

दुनियाभर में कई देशों में जहां कोरोना की रफ्तार एक बार फिर डरा रही है वहीं भारत के लिए सुखद तस्वीर सामने आई है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 89 नए मामले सामने आए हैं, जो 27 मार्च, 2020 के बाद से सबसे कम है। सक्रिय मामले भी घटकर 2,035 रह गए हैं।

 

डेली पाजिटिविटी रेट 0.05 प्रतिशत दर्ज

कोविड मामले की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,81,233) थी। नए आंकड़ों के मुताबिक, मरने वालों की संख्या 5,30,726 है। डेली पाजिटिविटी रेट 0.05 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि वीकली पाजिटिविटी रेट 0.09 प्रतिशत आंकी गई है।

 

मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई

मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 मामलों में 84 मामलों की कमी दर्ज की गई है। बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,48,472 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें