Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Covid Returns: हो जाइए सतर्क ! कोरोना फिर कर रहा वापसी, दुनिया भर में 24 घंटे में मिले 66 हजार नए मरीज

कोरोना एक बार फिर से वापसी कर रहा है। भारत समेत दुनियाभर के देशों में कोरोना के नए आंकड़े डराने लगे हैं। पूरी दुनिया की बात करें तो पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के करीब 66000 मरीज अभी तक सामने आ चुके हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही मामले और तेजी से बढ़ सकते हैं। ऐसे में मेडिकल एक्सपर्ट अब भीड़भाड़ वाली जगहों पर अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।

- Advertisement -

 

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 19 नए मामले सामने आए हैं। पॉजिटिविटी रेट 3.95 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक ओर जहां दिल्ली में H3N2 एंटीवायरस के साथ ही कोरोना के केसों में बढ़ोतरी हुई है। महाराष्ट्र में रविवार को सबसे ज्यादा 144 नए केस सामने आए हैं। वहीं, गुजरात में 85, कर्नाटक में 41, केरल में 39 केस सामने आए हैं।

 

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 918 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही सोमवार को एक्टिव केस का आंकड़ा 6350 हो गया है। वहीं पॉजिटिविटी रेट 2.8% हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 92.03 करोड़ लोगों की कोविड की जांच की गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 44,225 टेस्ट किए गए हैं।

 

पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़कर 5915 हो गए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में दाे राजस्थान, एक-एक महाराष्ट्र और केरल से हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें