Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल ये 8 भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश वनडे सीरीज में नहीं दिखेंगे

नई दिल्ली : टीम इंडिया अभी न्यूजीलैंड दौरे पर है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेला गया दूसरा वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हाे गया। कीवी टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। शिखर धवन की अगुआई वाली भारतीय टीम 30 नवंबर को अंतिम मुकाबला खेलने उतरेगी। ऐसे में उसका लक्ष्य यह मुकाबला जीतकर सीरीज बराबर करने पर रहेगी। इसके बाद टीम को बांग्लादेश दौरे पर जाना है। वहां भी 3 वनडे मैच होने हैं। लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर गए 8 खिलाड़ी बांग्लादेश वनडे सीरीज में नहीं दिखेंगे। नियमित कप्तान रोहित शर्मा सहित सीनियर खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं।

- Advertisement -

IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे के बाद बदलेगी भारतीय वनडे टीम, सूर्यकुमार-गिल समेत नहीं दिखेंगे

टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा सहित सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल और विराट कोहली भी खेलते हुए दिखेंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली है।

रीवा के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन का वनडे टीम में सिलेक्शन, न्यूजीलैंड के खिलाफ करेंगे पर्दापण | Rewa fast bowler Kuldeep Sen selected in ODI team - Dainik Bhaskar

इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं तेज गेंदबाज कुलदीप सेन

बांग्लादेश दौरे के लिए 2 युवा क्रिकेटरों रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी को मौका मिला है। दोनों ने घरेलू टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं विकेटकीपर के तौर पर यहां ऋषभ पंत के साथ ईशान किशन दिखेंगे। तेज गेंदबाज कुलदीप सेन दौरे से इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं. बतौर स्पिनर शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। वनडे सीरीज के मुकाबले 4, 7 और 10 दिसंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी होनी है।

indian squad announcement for new zealand and bangladesh tour squad announced check here: T20 World Cup के बीच इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान, हार्दिक पंड्या कप्तान तो उमरान मलिक

भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप सेन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें