Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कपिल देव के एक कैच से ,40 साल पहले भारत बना था विश्व विजेता !

25 जून 1983 को कपिल देव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार वनडे मैच में विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रची थी।इस जीत को पूरे 40 साल हो गए हैं. इस ऐतिहासिक दिन ने क्रिकेट इतिहास को बदलकर रख दिया था। आज जिस मुकाम पर भारत है उसका श्रेय उस टूर्नामेंट को जाता है। भारत जब टूर्नामेंट में हिस्सा लेने गया था तब किसी को भी भारोसा नहीं था कि कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया इतिहास रच देगी। उसने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराते हुए इतिहास रचा था।

- Advertisement -

 

टीम को मैच फीस के रूप में 1500 रुपये और 600 रुपये (दिन के 200 रुपये के हिसाब से प्रतिदिन का गुजारा भत्ता) यानी मैच की सैलरी के रूप में कुल 2100 रुपये मिले थे। बाद में बीसीसीआई ने लता मंगेश्कर का कॉन्सर्ट रखवाया। फिर जाकर 20 लाख रुपये का फंड आया। इसके बाद में खिलाड़ियों को 1-1 लाख रुपये दिए गए।

 

 

 

वेस्टइंडीज ने भारत को 183 रन पर समेट दिया था और इस टारगेट का पीछा करते हुए एक वक्त 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए थे. विवियन रिचर्ड्स अपने अंदाज में बैटिंग कर रहे थे और 7 चौके की मदद से 28 गेंद में 33 रन बना चुके थे. लेकिन, मैच का पासा अचानक पलटा, जब रिचर्ड्स ने मदन लाल की एक गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश की, गेंद हवा में काफी ऊपर गई और कपिल देव ने पीछे की ओर दौड़ते हुए शानदार कैच लिया . इसके बाद तो वेस्टइंडीज के विकेटों का ऐसा पतझड़ लगा कि 76 रन के स्कोर पर 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें