Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

श्रीलंका महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दी शिकस्त, जीत के साथ की वर्ल्ड कप की शुरुआत

महिला टी-20 विश्व कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका ने मेज़बान दक्षिण अफ्रीका को 3 रन से हराया। इस रोमांचक मैच में श्रीलंका ने 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम 9 विकेट गंवा कर सिर्फ 126 रन बना सकी। आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 13 रन बनाने थे और उनके पास 2 विकेट बचे थे। लेकिन आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका सिर्फ 9 रन बना सकी। 10 फरवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले इस विश्व कप में दुनिया की 10 टीमें भाग ले रही है। भारतीय टीम ग्रुप ‘बी’ में है। भारतीय टीम का पहला मैच रविवार को पाकिस्तान से केपटाउन में होगा।

- Advertisement -

 

अटापट्टू की शानदार पारी की बदौलत श्रीलंका ने बनाए 129 रन

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम पावरप्ले में रनों के लिए झुझती नज़र आई। पारी के पहले 3 ओवरों में सिर्फ 4 रन ही बने थे । कप्तान अटापट्टू ने नोंकुलुलेको एमलाबा को लगातार चौके जड़ कर टीम पर बढ़ते दबाव को हटाया। सलामी बल्लेबाज़ हर्षिता समरविक्रमा का विकेट नडाइन डे क्लेर्क ने लिया। दूसरे छोर से अटापट्टू ने इसी गेंदबाज़ को 9 गेंद में 5 चौके लगाए। कप्तान ने 50 गेंद में 12 चौकों की मदद से 68 रन बनाए जो कि महिला विश्व कप में किसी बल्लेबाज़ का श्रीलंका के लिए सर्वोच्च स्कोर है।

 

शुरुआती झटकों से नहीं उबर पाए दक्षिण अफ्रीकी टीम

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी अच्छी रही। श्रीलंका की ऑफ स्पिनर ओशादी रणसिंघे ने पावरप्ले के 5वें ओवर में 4 डॉट गेंद डालकर दबाव बनाया और ब्रिट्स का विकेट भी लिया। काप भी 11 रन बनाकर आठवें ओवर में इनोका रणवीरा का शिकार हुई । रणवीरा ने लौरा वोल्वार्ट को भी पवेलियन भेजा । दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम 72 के स्कोर पर पवेलियन में थी । अफ्रीका की टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 126 रन ही बना सकी। रणवीरा 3 विकेट लेकर स्टार बनी तो सुगंदिका कुमारी और ओश्दी रणसिंघे को भी 2-2 विकेट मिले।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें