Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लखनऊ में तीन दिन रहेगी क्रिकेट विश्वकप की ट्रॉफी, निजी मॉल की जायेगी प्रदर्शित

लखनऊ : आईसीसी ने क्रिकेट वनडे वर्डकप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस वर्डकप के मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भी खेले जाएंगे। इकाना स्टेडियम में भारतीय टीम इंग्लैंड की टीम से भिड़ेगी। इसी के तहत शुक्रवार को वर्डकप की ट्राफी इकाना स्टेडियम में नज़र आएगी, जहां शाम चार बजे से चलने वाली चर्चा के दौरान ही इस ट्रॉफी को दिखाया जाएगा। जानकारी के अनुसार पहले दिन इकाना में ये ट्रॉफी रखने के बाद लोगों को ट्रॉफी दिखाने के लिए इसे शहर के निजी मॉल में शनिवार और रविवार को रखा जाएगा।

- Advertisement -

 

लखनऊ समेत देश के नौ शहरों में क्रिकेट वनडे वर्डकप के मैचों का आयोजन किया जाएगा। जिसमे से पांच मैच लखनऊ में होने हैं। इन मैचों का आयोजन अक्टूबर-नवम्बर के बीच होना है। भारतीय टीम 2011 में विश्व कप विजेता बनी थी। इसके बाद 2015 और 2019 के क्रिकेट वर्डकप में भारत सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाया। इससे पहले अपने देश में प्रतियोगिता का आयोजन कराकर विश्वकप जीतने वाला भारत पहला देश बना था।

 

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एक्सोसिएशन के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि विश्वकप ट्रॉफी तीन दिन तक लखनऊ में रहेगी। पहले दिन इसे इकाना स्टेडियम में यूपी के रणजी क्रिकेटर सौरभ कुमार व् अन्य खिलाड़ियों की मौजूदगी में एक कार्यक्रम में रखा जाएगा। इस कार्यक्रम में यूपी सीएम के तमाम बड़े अधिकारी और इकाना स्टेडियम के प्रबंधक भी शामिल रहेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें