Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आसमान पर भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच के टिकटों के दाम, कीमत जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन!

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। यह देखते हुए कि दोनों टीमों के बीच कोई सीरीज नहीं होती और सिर्फ आईसीसी और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के इवेंट्स में दोनों टीमें आमने-सामने आती हैं, फैंस इस मैच का आनंद लेने का मौका बिल्कुल भी नहीं गंवाते।यही वजह है कि इस मुकाबले की टिकट खरीदना आसान नहीं होता है. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के टिकट का दाम आसमान छू रहा है. एक वेबसाइट पर इसे लाखों रुपए में बेचा जा रहा है.

- Advertisement -

 

भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क में मैच खेला जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो इस मुकाबले के टिकट की शुरुआती प्राइस महज 500 रुपए थी. यह ऑफीशियल सेल के दौरान का दाम है. लेकिन इसके बाद इस मैच की टिकट का प्राइस आसमान छूने लगा. भारत-पाक मैच के वीआईपी टिकट का शुरुआती प्राइस करीब 400 डॉलर बताया गया है. यह करीब 33 हजार रुपए होंगे. वहीं एक अन्य वेबसाइट पर इसे 40 हजार डॉलर में बेचा जा रहा है. इसे अगर भारतीय करेंसी में देखें तो यह करीब 33 लाख रुपए होंगे.

 

सीटगीक नाम की एक अमेरिकी वेबसाइट है. इस पर स्पोर्ट्स के साथ-साथ और भी इवेंट्स के टिकट बिकते हैं. यहां भारत और पाकिस्तान के मैच के टिकट का दाम लाखों में है. और यहां वक्त के साथ टिकट का दाम भी बढ़ रहा है. फिलहाल सीटगीट पर भारत और पाकिस्तान के मैच के दो टिकट के लिए 179 हजार डॉलर चार्ज किये जा रहे हैं. जब आप टिकट खरीदेंगे तो टैक्स भी देना होगा. इस तरह एक टिकट का दाम 50-60 लाख रुपए के पार पहुंच जाएगा.

 

बता दें कि टी20 विश्व कप में ये दोनों टीमें आठवीं बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले सात मौकों पर टी20 विश्व कप में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ है। छह बार टीम इंडिया ने मैच जीता है, जबकि एक बार पाकिस्तान की टीम जीत हासिल करने में सफल रही है। वनडे और टी20 दोनों विश्व कप मिलाकर भारतीय टीम सिर्फ एक बार पाकिस्तान से हारी है। यह मैच 2021 टी20 विश्व कप में खेला गया था, जिसे पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीता था। 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें