Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

विश्व कप फाइनल के बाद एक बार फिर भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला, कप्तान सूर्या पर बढ़के कोहली के फैंस!

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अगला असाइनमेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज़ है, जिसमें सूर्यकुमार यादव भारत की कमान संभालेंगे. सीरीज़ का पहला मुकाबला आज यानी 23 नवंबर, गुरुवार को विशाखापटनम में खेला जा रहा है , जिससे पहले सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम मुद्दों पर बात की.

- Advertisement -

 

 

पहली बार भारत की कमान संभालने वाले सूर्यकुमार यादव ने टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा कि रोहित र्भाई ने इस वर्ल्ड कप में उदहारण के साथ कप्तानी की. इस वर्ल्ड कप जो भी किया वो बिल्कुल अलग रोहित शर्मा थे. उन्होंने वो किया जो कहा था. टीम मीटिंग में जो भी बोला गया था, उन्होंने मैदान पर वो किया. साथ ही वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि हमने वर्ल्ड कप 2023 में हर मैच ऐसा खेला है, जिस पर हम गर्व कर सकते हैं। फाइनल्स का दिन हमारा नहीं था जिसकी वजह से हमे हार का सामना करना पड़ा।

 

 

ऐसा अब टी२० में न हो इसके लिए बतौर कप्तान सूर्य कुमार यादव ने कहा कि आज मैं जब खिलाड़ियों से मिला तो मैंने उनसे कहा कि जब हम ग्राउंड पर जाएं तो निस्वार्थ होकर जाएं और अपने रिकॉर्ड्स के लिए न खेलें. मैं वो इंसान हूं जो टीम के आगे अपने निजी रिकॉर्ड्स के बारे में नहीं सोचता. सूर्या के इस बयान के बाद किंग कोहली के फैंस काफ़ी नाराज भी हो रहे हैं, फैंस ने सूर्या के इस बयान को विराट पर निशाना समझा है, और उन सभी का कहना है की कोहली ने निस्वार्थ हो कर ही खेला था, और सिर्फ टीम को जीतने का लक्ष्य था उनका।

 

 

वहीं अब बात करते हैं टी२० टीम की। तो टीम इस प्रकार है – सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें