Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

एक 23 वर्षीय महिला ने अपनी माँ और पति को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी , पुलिस तहरीर में जुटी !

लखनऊ : चिनहट के जांस में बुधवार को 23 वर्षीय ज्योति नाम की महिला ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी, पहले मां को, फिर पति को किया वीडियो काल उसके बाद खुद ही लगा ली फांसी। जब मौके पर जब पति घर पहुंचा तो पत्नी को फंदे से लटका हुआ पाया।

- Advertisement -

 

बाराबंकी जिला के असंद्रा निवासी राजकुमार ने बताया कि, उनकी बेटी ज्योति ने एक साल पहले बाराबंकी जहानाबाद के निवासी आशीष कुमार गौतम के साथ शादी की थी। दोनों शादी के बाद से साथ चिनहट के नौबस्ता में किराये के मकान में रहने लगे थे। आशीष एक फूड डिलीवरी कंपनी में काम करता है। आशीष हर दिन की तरह गुरुवार को भी अपने ड्यूटी पर गया हुआ था। ज्योति अक्सर घर पर अकेली ही रहा करती थी। पता नहीं अचानक क्या हुआ कि शाम को करीब पांच बजे ज्योति ने अपनी मां को विडिओ कॉल फोन कर फांसी लगाने की बात करने लगी माँ बहुत समझया-बुझाया, पर ज्योति ने उनकी एक न सुनी, और अचानक फोन को काट दिया। उसके बाद उसने पति आशीष को भी वीडियो काल फोन कर खुदकुशी करने की बात कहकर फोन काट दिया। जब आशीष कमरे पर पहुंचा तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई। उसने ज्योति को पंखे के कुंडे से साड़ी के फंदे के सहारेलटकी हुई थी।

 

वारदात की सूचना मिलने पर चिनहट के इंस्पेक्टर घटनास्थल पर पहुंचे और बताया कि, अभी तक आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके है। तहरीर में ऐसा कोई भी सबूत नहीं मिला है।

 

इसी तरह एक एक और घटनाक्रम सामने आया है। जिसमें सात महीने पहले एक युवक और युवती ने कोर्ट से शादी-ब्याह कर, लखनऊ के कृष्णानगर में विवाहिता ने की थी खुदकुशी। जब 23 वर्षीय हेमा वर्मा ने फांसी लगा ली। हेमा की मां सुशीला ने बताया कि उनकी बेटी ने राजाजीपुरम के तुषार से सात माह पहले कोर्ट मैरिज की थी। दोनों LDA कालोनी में किराये के मकान में पर एक साथ रह रहे थे। पिछले प्रकरण जैसे तुषार भीएक फास्ट फूड की दुकान पर काम करता है, लेकिन हेमा ब्यूटीशियन थी और ब्यूटी पार्लर में काम करती थी।

 

जब गुरुवार शाम को हेमा ने ख़ुदकुशी की तब सुशीला को किसी करीबी ने फोन कर बेटी द्वारा फांसी लगाने की बात बताई। सुशीला ने यह आरोप है कि बेटी को शादी के कुछ दिन बाद से ही पति व उसकी सास घर पर रखने को तैयार नहीं थे। लड़के के परिजन अक्सर हेमा से झगड़ते थे। बेटी ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत भी की थी। इंस्पेक्टर कृष्णानगर के मुताबिक, अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें